टमाटर की बेहतरीन किस्म से पाएं भरपूर उत्पादन, घर बैठे सस्ते में मंगवाएं बीज

टमाटर की इस किस्म एनएससी सीटी 109 के 4 पैकेट वाली बीज किट की कीमत बाजार में 100 रुपये है जबकि एनएससी यही किट मात्र 80 रुपये में उलब्ध करा रहा है.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 5 Jun, 2025 | 08:30 AM

टमाटर भारतीय रसोई का एक अभिन्न हिस्सा है. टमाटर के बिना रसोई में किसी भी सब्जी को बनाना लगभग मुश्किल है. टमाटर की मांग बाजार में सालभर रहती है . इसलिए किसान भी इसकी खेती सालभर बड़े पैमाने पर करते हैं. इसकी खेती रबी, जायद और खरीफ , तीनों ही सीजनों में होती है. ऐसे में किसानों के लिए जरूरी है कि वे टमाटर की सही किस्मों का चुनाव करें. खबर में टमाटर की ऐसी ही एक किस्म एनएससी सीटी 109 (NSC CT 109) की बात करेंगे और जानेंगे कि किसान कहां से सस्ते में इसके बीज खरीद सकते हैं.

बीज निगम से खरीदें बीज

टमाटर की खेती भारत में बड़े पैमाने पर होती है. इसकी मांग सालभर बाजार में रहती है जिसके कारण इसकी खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है. किसानों की सहूलियत के लिए राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) फसलों के बीज बाजार से कम कीमतों पर उपलब्ध कराता है. टमाटर की इस किस्म एनएससी सीटी 109 के 4 पैकेट वाली बीज किट की कीमत बाजार में 100 रुपये है जबकि एनएससी यही किट मात्र 80 रुपये में उलब्ध करा रहा है. किसान चाहें तो ऑनलाइन इस किट को ऑर्डर कर सकते हैं.

National Seeds Corporation

Tomato Seeds Kit

क्या है इस किस्म की खासियत

टमाटर की किस्म ‘एनएससी सीटी 109 को राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा विकसित किया गया है. इसकी खेती रबी और खरीफ दोनों सीजनों में की जा सकती है. खरीफ सीजन में इसकी प्रति एकड़ फसल से करीब 364 क्विंटल तो वहीं रबी सीजन में इसकी प्रति एकड़ फसल से करीब 243 क्विंटल पैदावार हो सकती है. इस किस्म के फलों का वजन 80 से 90 ग्राम के बीच होता है और इनकी बाहरी परत 0.5 सेमी मोटी होती है. यह किस्म बुवाई के 130 से 150 दिनों में पककर तैयार हो जाती है.

इस किस्म की खेती के फायदे

किसानों के लिए टमाटर की इस किस्म की खेती फायदे का सौदा साबित हो सकती है, क्योंकि यह रोगों के प्रतिरोधी है और अच्छी उपज देती है. टमाटर की किस्म ‘एनएससी सीटी 109 एक अच्छी क्वालिटी वाली किस्म है. इसके साथ ही बाजार में टमाटर की मांग के चलते किसान बड़े पैमाने पर इसकी खेती करते हैं जिससे उन्हें अच्छी कमाई भी मिलती है और वे आर्थिक तौर पर मजबूत भी बनते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 5 Jun, 2025 | 08:30 AM

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?