अमेरिका के भारी टैरिफ से दबे भारतीय सीफूड उद्योग को चीन के नए फैसले से राहत मिल सकती है. जापान से सीफूड आयात रोकने की खबर के बाद चीन भारत का बड़ा बाजार बन सकता है, जिससे झींगा निर्यात, कंपनियों के शेयर और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है.