स्टीकर का मतलब नहीं होता बेस्ट क्वालिटी, कहीं फल खरीदने में आप भी तो नहीं कर रहे गलती

नोएडा | Updated On: 15 May, 2025 | 02:33 PM

क्या आप भी मार्केट से स्टीकर लगे फल खरीदते हैं. अगर आपको लगता है कि स्टीकर वाले फल बेस्ट क्वालिटी के हैं तो आप बड़ी भूल कर रहे हैं. कुछ फलों पर लगे स्‍टीकर में चार अंको का नंबर लिखा होता है. अगर कोड की शुरुआत अंक 4 से होती है, तो इसका मतलब ये हुआ कि उस फल की फसल पर कीटनाशक और रसायनों का इस्तेमाल किया गया है. ये फल सबसे सस्‍ते होते हैं और इन्हें खाने का मतलब है आप पेस्टीसाइड्स और केमिकल्स वाला फल खरीद रहे हैं. आज के इस वीडियो में जानिए फलों पर स्टीकर क्यों लगाए जाते हैं.

Published: 15 May, 2025 | 02:33 PM