नवंबर की शुरुआत के साथ ही देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है. दक्षिण भारत में आज भी हल्की बारिश और आंशिक बादलों का प्रभाव बना हुआ है. तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि कर्नाटक और तेलंगाना में मौसम साफ और हल्का ठंडा बना हुआ है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है.