Today Weather: दीपावली की रौनक के बाद अब मौसम ने करवट ले ली है. देश के कई हिस्सों में जहां पटाखों के धुएं से हवा जहरीली हो चुकी है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश ने दस्तक दे दी है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई बड़े शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर 300 के पार जा चुका है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत के राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आज आपके राज्य का मौसम.
दिल्ली–NCR में बढ़ा प्रदूषण, लागू हुआ GRAP-2 चरण
दीवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में 400 से ऊपर पहुंच गया है. प्रदूषण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने GRAP-2 चरण लागू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 21 से 24 अक्टूबर के बीच दिल्ली में आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा. सुबह और देर रात के समय हल्का कोहरा और धुंध देखने को मिलेगी. तापमान में फिलहाल ज्यादा बदलाव नहीं होगा, अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में हल्की ठंड की शुरुआत, बारिश के आसार कम
उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह मौसम सामान्य रहने वाला है. 21 से 25 अक्टूबर तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश के बहुत सीमित अवसर हैं. मौसम विभाग के अनुसार 22 अक्टूबर को अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा और शाम को ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड की आहट महसूस होने लगी है.
बिहार में साफ आसमान, सुबह-शाम रहेगी हल्की धुंध
बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा. कोई बड़ा वर्षा तंत्र सक्रिय नहीं है. सुबह और रात के समय हल्की धुंध छाने की संभावना है, जबकि दिन का तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक रहेगा. फिलहाल किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं है, जिससे लोगों को सुबह-शाम की ठंडक के साथ साफ मौसम का आनंद मिलेगा.
राजस्थान में मौसम का यू-टर्न, कई जिलों में हुई हल्की बारिश
राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ली है. हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनूं में हल्की बारिश के बाद तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर, बीकानेर और सीकर में भी बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से और भी जिलों में बारिश की संभावना है. राजस्थान के पश्चिमी इलाकों जैसे जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी में अधिकतम तापमान 35–37 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जबकि सीकर और सिरोही में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंच गया है. दिन में हल्की ठंड और रात में ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार दक्षिण-पूर्व अरब सागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर दो निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय हैं. इनके असर से 21 से 24 अक्टूबर के बीच दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. तमिलनाडु में 21 और 22 अक्टूबर को अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान है. केरल में 22 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी कई जगहों पर गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है. इस दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
उत्तराखंड और पंजाब में भी ठंडी हवाओं का असर
उत्तराखंड में 22 अक्टूबर को कहीं-कहीं बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में हल्की फुहारों के साथ ठंड में बढ़ोतरी होगी.
वहीं, पंजाब में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है, जिससे महीने के आखिरी सप्ताह में ठंड और बारिश दोनों बढ़ सकते हैं. फिलहाल तापमान सामान्य है, लेकिन अगले कुछ दिनों में इसमें तेज गिरावट दर्ज की जा सकती है.