केंद्र सरकार ने डिजिटल कृषि मिशन की शुरुआत की है. इस मिशन का उद्देश्य कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाना है और किसानों को खेती की मॉडर्न तकनीक उपलब्ध कराना है. यह मिशन किसानों को फसल संबंधी बेहतर जानकारी, सरकारी योजनाओं का लाभ और डिजिटल भुगतान तक आसान पहुंच देता है.