भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने भारत की पहली दो जीनोम एडिटेड चावल की किस्में – कमला और पूसा DSTA-1 को विकसित कर देश की खेती में नई क्रांति ला दी है. ये चावल कम पानी, कम खाद में ज्यादा उत्पादन देने की क्षमता रखते हैं और किसानों के लिए एक बड़ा वरदान साबित हो सकते हैं. जानिए इस ऐतिहासिक उपलब्धि की पूरी कहानी, और कैसे दो महिला वैज्ञानिकों ने यह चमत्कार कर दिखाया. देखें पूरा वीडियो.