जहां एक ओर लगातार होने वाली बारिश और बादलों का दौर थमने लगा है, तो वहीं दूसरी तरफ..मौसम विभाद ने अगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड को ग्रीन जोन में रखा है. ग्रीन जोन का मतलब है- इन राज्यों के सभी जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है, मौसम एकदम साफ़ रहने वाला है. हालांकि दिन में हल्की धूप निकलेगी और शाम होते-होते आपको ठंडक का हल्का एहसास भी होने लगेगा.