भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीमावर्ती गांवों के लोगों में सबकुछ खोने का डर

नोएडा | Published: 9 May, 2025 | 06:36 PM

जम्मू-कश्मीर के उरी का मंजर तो आपने अब तक देख लिया होगा. लेकिन ऐसे न जाने कितने गांव हैं जो डर के साय में जी रहे हैं… कि न जानें कब दोनों देशों के बीच युद्ध (India Pakistan War) छिड़ जाए और उनका सब कुछ बर्बाद हो जाए. पाक सीमा से सटे अमतसर के कक्कड़ गांव के लोग भी डरे हुए हैं. वो युद्ध नहीं चाहते..सुनिए सरकार से क्या है उनकी अपील