2600 साल पुरानी विरासत और भगवान बुद्ध से जुड़ा ‘काला नमक चावल’ आज दुनियाभर में महक रहा है. जानिए कैसे यह खास चावल किसानों की कमाई का मजबूत साधन बना, जैविक खेती को बढ़ावा दे रहा है. सुनिए प्रगतिशील किसानों और विशेषज्ञों की ज़ुबानी इसकी सफलता की कहानी.