देशभर में दिवाली की धूम है, लेकिन इस बीच मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत के राज्यों– केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और लक्षद्वीप में भारी बारिश और तूफानी हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर भारत के दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में मौसम साफ और सुहावना रहेगा, लेकिन हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है. पूर्व और मध्य भारत में 20 से 25 अक्टूबर तक बिजली, तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है.