मौसम को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है.. अरब सागर में इस मॉनसून सीजन का पहला चक्रवाती तूफान बन चुका है, जिसका नाम चक्रवात ‘शक्ति’ रखा गया है.. ये नाम श्रीलंका की ओर से दिया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के अनुसार, अगले दो दिन ये तूफान तट से दूर ही रहेगा, लेकिन इसके असर से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. IMD ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए चेतावनी जारी की है.