मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा! केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि 11 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो नई बड़ी योजनाएं लॉन्च करेंगे, जिनका सीधा लाभ दलहन उत्पादक किसानों को मिलेगा. शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भारत गेहूं और चावल में आत्मनिर्भर बन चुका है और कृषि उत्पादों का निर्यात 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच चुका है. लेकिन दालों में आत्मनिर्भरता अब भी बाकी है- जिसे 2030-31 तक हासिल करने के लिए दालहन मिशन को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा.