गुजरात में पीएम मोदी ने लिया बड़ा संकल्प, कहा- ट्रंप के टैरिफ की आंच किसानों तक नहीं आने देंगे

नोएडा | Published: 26 Aug, 2025 | 10:59 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों के हितों की रक्षा का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर 27 अगस्त से 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बावजूद, किसानों और पशुपालकों पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी. पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि चाहे कितना भी दबाव आए, देश उसे झेलने की ताकत लगातार बढ़ाता रहेगा. उन्होंने आत्मनिर्भरता को विकसित भारत की बुनियाद बताया और कहा कि भारत आज किसानों की मेहनत के दम पर तेजी से विकास के रास्ते पर अग्रसर है. देखें पूरी खबर.