लौकी में इंजेक्शन लगाने के गलत आरोप पर भड़के राकेश टिकैत, निजी कंपनियों को खरी-खोटी सुनाई

नोएडा | Updated On: 27 May, 2025 | 06:53 PM

किसानों ने हाल ही में किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की, जहां उन्होंने सब्ज़ी की खेती से जुड़ी समस्याओं को साझा किया। टिकैत खास तौर पर लौकी की खेती करने वाले किसानों से मिले और कहा कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों पर यह झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि वे लौकी में इंजेक्शन लगाते हैं। टिकैत ने इस तरह की अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यहां कोई भी किसान सब्ज़ियों में इंजेक्शन नहीं लगाता।

Published: 27 May, 2025 | 06:53 PM