केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए रबी सीजन के लिए फर्टिलाइज़र सब्सिडी में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. आज होने वाली कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. रबी सीजन के लिए कैबिनेट का बड़ा फैसला आया है. इससे फर्टिलाइजर कंपनियों को बड़ी राहत मिली है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक NPK फर्टिलाइजर के लिए सब्सिडी को मंजूरी मिल गई है.