बिहार में मासूम बच्चों के Mid Day Meal में मिला सांप, कई बीमार!

बिहार के मोकामा में मिड-डे मील में मरा हुआ सांप मिलने के बाद 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. बच्चों की शिकायत को नजरअंदाज कर वही खाना फिर परोसा गया. ये पहली बार नहीं है — इससे पहले भी बिहार में मिड-डे मील से जुड़ी कई खतरनाक घटनाएं हो चुकी हैं. जानिए पूरी रिपोर्ट, आंकड़े और सवाल जो सिस्टम पर उठते हैं.

नोएडा | Updated On: 2 May, 2025 | 04:55 PM

Published: 2 May, 2025 | 04:54 PM

Topics: