मौसम धीरे-धीरे करवट बदल रहा है. मई के दूसरे हफ्ते में जहां एक ओर कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू का असर बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर कुछ क्षेत्रों में मानसून ने धीरे-धीरे अपनी आमद दिखानी शुरू कर दी है. दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत अब हो चुकी है और यह संकेत दे रहा है कि आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम सुहाना होने वाला है.