भारी बारिश में गहराया चारे का संकट, जानें इन दिनों कैसे स्टोर करें पशुओं का खाना

नोएडा | Published: 4 Sep, 2025 | 10:48 AM

इस साल ज्यादा बारिश और बाढ़ से मक्का, ज्वार, बाजरे जैसी चारे वाली फसलें खराब हो गई हैं. ऐसे में पशुपालकों के सामने हरे चारे की भारी कमी है. जानिए भूसा और साइलेज जैसे बेहतर विकल्प और इन्हें स्टोर करने का आसान तरीका. देखें पूरा वीडियो.