मॉनसून ने देश में दस्तक दे दी है. इस बार अपने तय समय से 8 दिन पहले ही मॉनसून केरल के तट पर पहुंच गया है. IMD ने इसकी जानकारी दी है. पिछले 16 सालों में मॉनसून इस साल सबसे पहले पहुंचा है. IMD के मुताबिक, “दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज केरल में दस्तक दे चुका है, जबकि सामान्य तारीख 1 जून है.