उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक, भारी बारिश का ऐसा सिलसिला चल पड़ा है. खेतों में पानी भरने लगा है, शहरों की सड़कें तालाब बन गई हैं और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशान को पार करने लगा है, जिससे बाढ़ का संकट गहराने की आशंका है.
दिल्ली-NCR में तेज बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी
राजधानी दिल्ली में 4 अगस्त को तेज बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. लक्ष्मीनगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली में जलभराव और ट्रैफिक जाम की आशंका है. यमुना का जलस्तर भी बढ़ सकता है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, बलरामपुर समेत पूर्वांचल के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. लखनऊ, मेरठ, बरेली, बदायूं और अन्य मध्य/पश्चिमी जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है.
बिहार के चंपारण से लेकर भागलपुर तक अलर्ट
बिहार के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, पटना, मुंगेर, भागलपुर, गया और दरभंगा जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. खेतों में पानी भरने से फसल को नुकसान हो सकता है. बिजली गिरने की घटनाओं से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ों में भूस्खलन का खतरा
हिमाचल के ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर और सोलन में मूसलाधार बारिश का अनुमान है. शिमला, कुल्लू, मंडी जैसे पर्यटन स्थलों में भूस्खलन की आशंका है.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश से नदियों में उफान आ सकता है. यात्रियों और स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने को कहा गया है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश के गरज के साथ तेज बारिश
राजस्थान के कोटा, बूंदी, अलवर, बारां और चित्तौड़गढ़ में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है. जयपुर और अजमेर में भी जलभराव की स्थिति बन सकती है.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, सागर, रायसेन और छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है. छोटे नदी-नाले उफान पर रहेंगे.
गुजरात-महाराष्ट्र में लगातार बारिश
गुजरात और महाराष्ट्र में तीन दिन से लगातार बारिश जारी है. अहमदाबाद और पुणे के आसपास के इलाकों में कई घरों में पानी घुस चुका है. मौसम विभाग ने अगले 7 दिन तक लगातार बारिश की चेतावनी दी है.
दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक और आंध्र में तेज हवाओं का खतरा
केरल, माहे, कर्नाटक, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले 5-7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने का अनुमान है. मछुआरों और तटीय क्षेत्रों के निवासियों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है.