भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. एक ओर जहां देश के कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है, वहीं दूसरी ओर कुछ हिस्सों में लू और गर्म हवाओं से भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. तो चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.
पूर्वोत्तर भारत में झमाझम बारिश की संभावना
पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 5 दिनों तक मौसम मेहरबान रहने वाला है. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 15 से 18 मई के बीच भारी बारिश हो सकती है. वहीं, असम और मेघालय में 15 से 19 मई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश से जनजीवन थोड़ा प्रभावित हो सकता है.
दक्षिण भारत में लगातार बारिश, तूफानी हवाएं भी चलेंगी
दक्षिण भारत के कई राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अगले 5 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 15 और 16 मई को इन इलाकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
पश्चिम भारत में गरज-चमक और बौछारें
महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात जैसे राज्यों में भी 16 से 18 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका है. खासकर मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 15 तारीख को भारी बारिश और 60-70 किमी प्रति घंटा की तेज हवाएं चलने की चेतावनी है.
उत्तर और मध्य भारत में गर्मी का कहर
राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में 16 से 19 मई के बीच लू चलने की संभावना है. तापमान में तेज बढ़ोत्तरी हो सकती है और गर्म हवाएं लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर सकती हैं. पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और झारखंड में भी गर्म और उमस भरा मौसम बने रहने की संभावना है. विशेष रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश में 16 मई को रातें भी गर्म रह सकती हैं.
उत्तर भारत में धूल भरी आंधी और बारिश
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में 18 से 21 मई के बीच बारिश के आसार हैं. वहीं दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 और 17 मई को धूल भरी आंधी चल सकती है. राजस्थान में 16 से 18 मई तक तेज हवाओं के साथ गरज-चमक होने की संभावना है.
पूर्व और मध्य भारत में बारिश और तूफान
बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर गरज के साथ बिजली गिरने और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.