भारत के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है और अगले कुछ दिनों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बन रही मौसमी प्रणालियों के चलते कई राज्यों में तेज हवाएं, बिजली, बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि तक देखने को मिल सकती है. वहीं कुछ इलाकों में भीषण गर्मी और लू का भी असर रहेगा. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में आपके इलाके में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बन रही हैं मौसमी गतिविधियां
21 मई के आसपास कर्नाटक तट से दूर अरब सागर के ऊपर ऊपरी हवा में चक्रवात जैसा सिस्टम बनने की संभावना है. इसके चलते 22 मई को वहां एक लो-प्रेशर एरिया (कम दबाव वाला क्षेत्र) बनने के आसार हैं, जो धीरे-धीरे उत्तर दिशा में बढ़ेगा और मजबूत हो सकता है.
दूसरी तरफ, बंगाल की खाड़ी में भी मौसमी हलचल हो रही है. यहां से लेकर केरल तक एक सिस्टम सक्रिय है, जिससे दक्षिण भारत में काफी असर देखा जाएगा.
पूर्व और मध्य भारत में तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ:
यहां अगले 7 दिनों में गरज-चमक, बिजली और 30 से 70 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं, खासकर 19 से 22 मई के बीच.
गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी इलाकों, बिहार और झारखंड में तेज तूफानी हवाएं चल सकती हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
उत्तर-पश्चिम भारत: बारिश, ओले और धूल भरी आंधी की संभावना
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में 19 से 24 मई के दौरान इन पहाड़ी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं. 19-20 मई को हिमाचल और उत्तराखंड में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है.
पश्चिमी राजस्थान और पंजाब में 19 मई को धूल भरी आंधी और गर्म हवाएं चलने के आसार हैं. राजस्थान में रात के समय भी लू जैसी स्थिति बन सकती है.
दक्षिण भारत में मूसलधार बारिश और बिजली गिरने की आशंका
केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, इन राज्यों में अगले 7 दिनों तक तेज हवाएं (30-50 किमी/घंटा), गरज-चमक और व्यापक बारिश होगी. कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. खासकर तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के पहाड़ी क्षेत्रों में 20 मई को अतिवृष्टि (अत्यधिक भारी बारिश) की चेतावनी है.
पश्चिम भारत: महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा में भीगने के लिए रहें तैयार
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात में 19 से 24 मई तक इन इलाकों में भी बारिश, आंधी और बिजली का दौर चलेगा. 50-70 किमी/घंटा तक की तेज हवाएं चल सकती हैं. कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में 20-23 मई के बीच बहुत भारी बारिश हो सकती है.
तापमान में उतार-चढ़ाव और गर्मी की चेतावनी
पूर्वी भारत में अगले 3 दिनों में दिन का तापमान 2-3°C तक गिर सकता है, लेकिन उसके बाद फिर सामान्य रहेगा. बाकी भारत में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
लू और गर्म मौसम:
राजस्थान: 19 से 22 मई के बीच तेज गर्म हवाएं चलेंगी.
जम्मू-कश्मीर: 19 मई को कुछ जगहों पर लू चल सकती है.
ओडिशा: 19 मई को उमस और गर्मी दोनों का असर दिखेगा.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा?
19 मई 2025 को दिल्ली-एनसीआर में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. दिनभर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. इस दिन अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
20 मई 2025 को भी मौसम लगभग वैसा ही बना रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश हो सकती है और गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा-दिन का तापमान 38 से 40 डिग्री और रात का तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
इस दौरान दिन की गर्मी थोड़ी कम महसूस हो सकती है, लेकिन रातें उमस भरी और गर्म रहेंगी. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे बिजली गिरने और तेज हवाओं से सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.