अगर आप जानवरों से प्यार करते हैं और उन्हें प्राकृतिक वातावरण में चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने एक खास प्रोजेक्ट गुजरात के जामनगर जिला में “वंतारा” के नाम शुरू किया है. यह सिर्फ एक चिड़ियाघर नहीं है, बल्कि जानवरों का बचाव और पुनर्वास केंद्र( rehabilitation center) है, जहां जानवरों को सुरक्षित और प्राकृतिक वातावरण में रखा जाता है. बता दें की हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 4 मार्च 2025 को वंतारा का उद्घाटन किया गया.
क्या है वंतारा और क्यों है खास?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वंतारा का मतलब “जंगल का सितारा” होता है. यह 3,000 एकड़ में फैला होने के कारण दुनिया का सबसे बड़ा वन्यजीव बचाव केंद्र (wildlife rescue center) है. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य घायल और अवैध शिकार या तस्करी से बचाए गए जानवरों की देखभाल करना है. बता दें की यहां शेर, बाघ, तेंदुए, हाथी 43 प्रजातियों के 2,000 से अधिक जानवरों को रखा गया है.
वंतारा की खास सुविधाएं
यहां जानवरों की देखभाल के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं बनाई गई हैं, जो किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं हैं!
हाथियों के लिए स्पेशल सुविधाएं
यहां 600 एकड़ का खास एरिया सिर्फ हाथियों के लिए बनाया गया है. जिसमें हाथियों के लिए एक खास “जकूज़ी” भी है, जो उनके जोड़ों के दर्द और गठिया जैसी बीमारियों के इलाज में मदद करती है. इतना ही नहीं, यहां एक आधुनिक अस्पताल भी है, जिसमें हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चैंबर्स और लेजर थेरेपी की मशीनें भी उपलब्ध हैं.
आधुनिक पशु चिकित्सा अस्पताल
वंतारा में 1 लाख वर्ग फुट में फैला एक विशाल अस्पताल भी बनाया गया है, जिसमें MRI, X-ray, ICU, CT Scan जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं. इसके साथ ही यदि किसी जानवर की सर्जरी करनी हो या किसी विशेषज्ञ को बुलाना मुश्किल हो, तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ऑपरेशन कि जा सकती है!
वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किए गए बाड़े
जानवरों के रहने के लिए खास बाड़े बनाए गए हैं, जो पूरी तरह से उनके प्राकृतिक आवास जैसे दिखते हैं. जिनमें हाइड्रोथेरेपी पूल और कई झीलें हैं, जिसे जानवरों घूमने-फिरने और पानी में खेल सकते हैं.
रिसर्च और शिक्षा केंद्र
इसके अलावा, यह एक एजुकेशन और रिसर्च सेंटर भी है, जहां दुनिया भर के वाइल्ड लाइफ एक्स्पर्ट्स और अन्य संस्थान मिलकर पशु चिकित्सा और वन्यजीव संरक्षण (veterinary medicine and wildlife conservation) के क्षेत्र में नई खोज कर सकते है.
आम जनता के लिए कब खुलेगा और प्रवेश शुल्क क्या होगी ?
हालांकि, उद्घाटन हो चुका है, लेकिन अभी यह आम लोगों के लिए खुला नहीं है. इसलिए (टिकट की कीमत) के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन jagran josh की रिपोर्ट के अनुसार अनंत अंबानी ने कहा है कि बहुत जल्द इसे पर्यटकों के लिए खोला जाएगा.
वंतारा का मुख्य उद्देश्य क्या है?
वंतारा का मिशन सिर्फ जानवरों को बचाना ही नहीं, बल्कि लुप्त प्रजातियों को सुरक्षित रखना और उनके लिए बेहतर वातावरण तैयार करना है. अनंत अंबानी का मानना है कि भारत के चिड़ियाघरों और वन्यजीव संरक्षण केंद्रों के लिए यह एक आदर्श मॉडल बन सकता हैं.