IMD ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में आज हो सकती है भारी बारिश.. तेज हवाएं चलने की भी संभावना

IMD ने दिल्ली और उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. दिल्ली में 27-28 जनवरी को येलो अलर्ट जारी है. न्यूनतम तापमान 9°C और अधिकतम 19°C रहने का अनुमान है. प्रदूषण ‘मध्यम’ रहेगा, लेकिन 29 जनवरी से ‘खराब’ हो सकता है.

नोएडा | Updated On: 27 Jan, 2026 | 07:31 AM

Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है. पहले से ही कड़ाके की ठंड झेल रहे इलाकों में इससे ठंड और बढ़ सकती है. IMD के मुताबिक आज और कल जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश या बर्फबारी की संभावना है, जबकि उत्तराखंड में 27 और 28 जनवरी को बारिश और हिमपात हो सकता है. विभाग ने कहा कि इस दौरान कई जगहों पर गरज-चमक, बिजली गिरने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनके झोंके कुछ इलाकों में 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकते हैं.

IMD के मुताबिक, 27 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी  को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में भी 27 जनवरी को कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कश्मीर में 28 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जबकि इसके बाद अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क लेकिन बादलों से घिरा रहने की संभावना है.

30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है

दिल्लीवासियों को मंगलवार को बारिश और आंधी-तूफान के लिए तैयार रहना चाहिए. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी के लिए येलो अलर्ट जारी  किया है. उत्तर भारत में सक्रिय एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम अस्थिर बना हुआ है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर बाद और रात में भी इसी तरह का मौसम बना रह सकता है.

अधिकतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

बारिश और बादलों की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिनभर बादल और बारिश रहने से ठंड ज्यादा महसूस हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह इस सीजन का दूसरा मजबूत पश्चिमी विक्षोभ है, जिसका असर दिल्ली के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी दिखेगा. इससे पहले 23 जनवरी को हुई बारिश ने दो साल का रिकॉर्ड तोड़ा था और वायु प्रदूषण से कुछ राहत भी मिली थी.

27 और 28 जनवरी को ‘मध्यम’ श्रेणी में रहने की संभावना है

एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक दिल्ली की हवा 27 और 28 जनवरी को ‘मध्यम’ श्रेणी में रहने की संभावना है, लेकिन 29 जनवरी से प्रदूषण  बढ़कर फिर ‘खराब’ स्तर में जा सकता है. AccuWeather ने सुबह हल्की बारिश, दिन में कभी धूप तो कभी बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. करीब दो घंटे बारिश हो सकती है और बादल छाए रहने की मात्रा लगभग 54 प्रतिशत रहेगी. साथ ही कुछ समय के लिए हवा की गुणवत्ता काफी खराब भी हो सकती है.

 

Published: 27 Jan, 2026 | 07:26 AM

Topics: