उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड चरम पर, 13 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी

दिसंबर की शुरुआत से ही उत्तर भारत में ठंड का असर बढ़ चुका है, लेकिन अब अगले कुछ दिनों में मौसम और ज्यादा सख्त होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 13 दिसंबर से बादलों और कोहरे का नया दौर शुरू हो सकता है. 

नई दिल्ली | Published: 12 Dec, 2025 | 07:07 AM

Today Weather: देश में इस समय मौसम का मिाज तेजी से करवट बदल रहा है. दिसंबर की शुरुआत से ही उत्तर भारत में ठंड का असर बढ़ चुका है, लेकिन अब अगले कुछ दिनों में मौसम और ज्यादा सख्त होने की संभावना जताई जा रही है. कई राज्यों में जहां शीतलहर ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है, वहीं 13 दिसंबर से बादलों और कोहरे का नया दौर शुरू हो सकता है. 

13 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. बिहार के पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में सुबह दृश्यता काफी कम रह सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, बरेली, बहराइच, कानपुर और उन्नाव में भी घना कोहरा सड़क और रेल यातायात को प्रभावित कर सकता है. उत्तराखंड के नैनीताल और चमोली में भी यही स्थिति रहने के आसार हैं. हिमाचल के शिमला और मनाली में भी कोहरा छा सकता है, जिससे सर्दी और बढ़ेगी.

दिल्ली, हिमाचल और उत्तराखंड में छाएंगे बादल

शनिवार, 13 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में आसमान में घने बादल छाने का अनुमान है. सुबह हल्की ठंड तेज महसूस होगी और दिन के समय बादल सूरज की तीखेपन को कम कर देंगे. शिमला और मनाली में भी इसी दिन बादल छाए रहने के आसार हैं, जिससे तापमान में फिर गिरावट का क्रम शुरू हो सकता है. देहरादून में भी मौसम करवट लेगा और हल्की धुंध के साथ आसमान बदला-बदला नजर आएगा.

हिमाचल और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में तापमान पहले ही सामान्य से काफी नीचे है. कई जगहों पर पानी के स्रोत जमने लगे हैं और रात का पारा माइनस में दर्ज किया जा रहा है.

दिल्ली में हल्की धुंध, लेकिन बादल बढ़ाएंगे ठंड

दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को हल्की धुंध का असर दिखेगा. सुबह के समय उत्तर-पश्चिमी हवाएं शहर को और ठंडा महसूस कराएंगी. आसमान में बादल छाने से तापमान में मामूली गिरावट भी आ सकती है. प्रदूषण का स्तर भी इसी दौरान बढ़ सकता है क्योंकि हवा की गति धीमी रहेगी.

यूपी में बदल रहा मौसम, कई शहरों में कोहरा बढ़ेगा

उत्तर प्रदेश में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. 12 और 13 दिसंबर को कई जिलों में बादल दिखाई देंगे और कुछ जगहों पर घने कोहरे का दौर भी चलेगा. मेरठ, सहारनपुर, मुझफ्फरनगर और आगरा में सुबह दृश्यता बहुत कम हो सकती है. कुशीनगर, बरेली और अयोध्या में भी ठंड और कोहरा दोनों बढ़ेंगे.

बिहार में शीतलहर का प्रकोप

बिहार में हवा की दिशा बदलने से शीतलहर का असर अधिक हो गया है. सीमांचल के जिलों कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में पारा लगातार गिर रहा है. सुबह यात्रा करने वालों को विशेष तौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. कई जगह दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो सकती है.

झारखंड में भी कड़ाके की सर्दी

रांची सहित पूरे झारखंड में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हवा की गति बढ़ने से सुबहशाम की ठंड बेहद महसूस हो रही है. लोग अलाव के पास बैठकर राहत पा रहे हैं. रांची में तापमान में 2 डिग्री की गिरावट ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है.

उत्तराखंड में पारा और नीचे, कई जगह पानी जमने लगा

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ठंड चरम पर है. चमोली की नीति घाटी में तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच गया है. मसूरी और रुद्रप्रयाग में भी ठंड तेजी से बढ़ रही है और लगातार पाला गिरने से पारा नीचे आ रहा है. बारिश न होने के कारण सूखी ठंड और अधिक तीखी महसूस हो रही है.

कश्मीर में फिर लौट सकती है बर्फबारी

कश्मीर घाटी में 13 से 15 दिसंबर के बीच ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी संभव है. श्रीनगर और आसपास के निचले क्षेत्रों में धुंध और कोहरा बढ़ेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि 12 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन उसके बाद तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होने की संभावना है.

Topics: