जम्मू-कश्मीर बनेगा हॉटिकल्चर का ग्लोबल हब, क्लीन प्लांट से बढ़ेगा सेब-केसर का उत्पादन

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रीनगर में SKUAST-K के दीक्षांत समारोह के दौरान घोषणा की कि जम्मू-कश्मीर को दुनिया का हॉर्टिकल्चर हब बनाया जाएगा. साथ ही छात्रों को खेती से जुड़ी नई तकनीकों और इनोवेशन की शिक्षा देकर उन्हें स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया जाएगा.

नोएडा | Published: 4 Jul, 2025 | 04:27 PM

श्रीनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि जम्मू-कश्मीर को दुनिया का हॉटिकल्चर हब बनाया जाएगा. श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST-K) के दीक्षांत समारोह में उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के हित में बड़े कदम उठा रही है. इसके अलावा, कृषि मंत्री ने युवाओं से कृषि में इनोवेशन और स्टार्टअप शुरू करने का आह्वान किया.

जम्मू-कश्मीर को बनेगा फल-फूल की खेती का ग्लोबल हब

इस दरौन कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश खाद्यान्न उत्पादन में रिकॉर्ड बना रहा है और अब बारी जम्मू-कश्मीर को बागवानी (हॉर्टिकल्चर) के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर को फल, फूल और सब्जियों के उत्पादन में अग्रणी बनाएंगे. इतना ही नहीं कृषि मंत्री ने शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST-K) के छात्रों को खेती में नई तकनीक और स्टार्टअप शुरू करने का आग्रह किया.

जम्मू-कश्मीर के बिना अधूरा है विकसित भारत का सपना

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की मिट्टी, मौसम और यहां के लोगों का प्यार उन्हें बहुत अच्छा लगा. हाल ही में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के साथ मिलकर खेती और गांवों के विकास की समीक्षा की और जल्द बदलाव लाने के लिए योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है विकसित भारत और इसके लिए जम्मू-कश्मीर का विकास बहुत जरूरी है.

Jammu and Kashmir News

दीक्षांत समारोह के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

खाद्यान्न उत्पादन में 44 फीसदी बढ़ोतरी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, क्योंकि देश की आधी से ज्यादा आबादी की रोजी-रोटी खेती पर ही निर्भर है. उन्होंने बताया कि बीते 11 वर्षों में देश के खाद्यान्न उत्पादन में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यह किसानों की मेहनत और केंद्र सरकार की नीतियों का नतीजा है.

अब बागवानी को मिल रही नई उड़ान

अब सरकार बागवानी क्षेत्र को भी प्राथमिकता दे रही है, ताकि किसान फलों, फूलों और सब्जियों की खेती से भी अच्छी आमदनी कमा सकें. इतना ही नहीं, इस दौरान कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के फल, फूल और सब्जियां दुनिया में सबसे बेहतरीन माने जाते हैं. यहां समग्र कृषि विकास कार्यक्रम और एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) सफलतापूर्वक चल रहा है. इन योजनाओं के तहत अब राज्य में ‘क्लीन प्लांट’ सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे किसानों को बेहतर क्वालिटी वाले पौधे मिल सकें और उत्पादन बढ़े.

किसानों की भलाई के लिए छह सूत्रीय योजना

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए छह सूत्रीय रणनीति पर काम कर रही है. इसमें खेती का उत्पादन बढ़ाना, लागत घटाना, किसानों को उनकी फसल का सही दाम दिलाना, फसल नुकसान पर मुआवजा देना, खेती में विविधता लाना और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना शामिल है.

उन्होंने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में सेब की खेती को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे यहां के किसानों की आमदनी बढ़े और सेब का निर्यात भी बढ़ सके.

छात्रों को नई सोच और तकनीक अपनाने की सलाह

शिवराज सिंह ने छात्रों से कहा कि वे सिर्फ किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि खेती के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान लें और नई तकनीकों और विचारों पर काम करें. उन्होंने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि हर इंसान में असीम ताकत होती है, बस सही दिशा में मेहनत करनी चाहिए. शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST-K) के दीक्षांत समारोह में 5,250 छात्रों को डिग्री दी गई, जिनमें स्नातक, परास्नातक और पीएचडी शामिल हैं. साथ ही 150 छात्रों को गोल्ड मेडल और 445 को मेरिट सर्टिफिकेट भी मिले.