बकरी को खिलाएं ये खास आहार, मिलेगा भीम जैसा दम और बढ़ेगी तेजी से लंबाई

बकरी पालकों के लिए मिनरल मिक्सचर एक खास आहार है, जो बकरी की ताकत, हाइट और दूध उत्पादन को बढ़ाता है. यह सस्ता, पौष्टिक और आसानी से मिलने वाला चारा है, जिससे बकरी जल्दी स्वस्थ और तंदुरुस्त बनती है.

नोएडा | Published: 1 Sep, 2025 | 01:40 PM

आज के समय में जहां इंसानों के लिए तरह-तरह के हेल्दी फूड, डाइट प्लान और एनर्जी ड्रिंक्स मौजूद हैं, वहीं पशुओं के पोषण पर बहुत कम ध्यान दिया जाता है. खासकर ग्रामीण इलाकों में बकरी पालन करने वाले किसान अक्सर साधारण चारे पर निर्भर रहते हैं, जिससे बकरियों की सेहत और विकास पर असर पड़ता है. लेकिन अब बकरी पालकों के लिए एक अच्छी खबर है. बकरियों के लिए एक खास सुपर फाइबर फूड बाजार में उपलब्ध है, जिसे मिनरल मिक्सचर कहा जाता है. यह एक ऐसा चारा है जो न केवल बकरी की ताकत और हाइट बढ़ाता है, बल्कि दूध उत्पादन को भी बेहतर करता है और मृत्यु दर को कम करता है.

क्या है मिनरल मिक्स्चर?

मिनरल मिक्सचर एक विशेष प्रकार का आहार है, जिसमें कुल 8 तरह के अनाज और पोषक तत्व शामिल होते हैं. इसे बकरी के स्वास्थ्य और विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें गेहूं का दारा, दाल का टूटन, नमक, सरसों, खली जैसी चीजें मिलाई जाती हैं. यह मिक्सचर न केवल बकरी की ताकत बढ़ाता है बल्कि उसकी लंबाई (हाइट) में भी तेजी से इजाफा करता है.

बकरी के दूध और स्वास्थ्य में सुधार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मिक्सचर को नियमित रूप से खिलाने से बकरी की तंदुरुस्ती में काफी सुधार होता है. इसका सीधा असर बकरी के दूध के उत्पादन पर भी पड़ता है. दूध की मात्रा बढ़ने के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता में भी इजाफा होता है. इसके अलावा, बकरी की मृत्यु दर में कमी देखी गई है, जिससे किसान को आर्थिक नुकसान भी कम होता है.

कीमत कम, फायदा ज्यादा

मिनरल मिक्सचर बाजारों में बेहद आसानी से मिल जाता है और इसकी कीमत भी काफी सस्ती- केवल 40 रुपये प्रति किलो है. इस कीमत में इतना पौष्टिक और लाभकारी आहार मिलना बकरी पालकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में किसान इसे खुद भी तैयार कर सकते हैं, जिससे लागत और भी कम हो जाती है.

बकरी पालकों के लिए जरूरी सलाह

जो किसान बकरी पालन करते हैं, उनके लिए यह मिक्सचर एक जरूरी आहार बन सकता है. इसे बकरी की रोजाना की खुराक में शामिल करना चाहिए. खासकर तब, जब बकरी दूध दे रही हो या बच्चे पैदा कर चुकी हो. इससे उसकी ऊर्जा, ताकत और विकास में जबरदस्त सुधार होता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर किसान इस आहार को सही तरीके से अपनाते हैं, तो वे बकरियों से बेहतर उत्पादन ले सकते हैं और अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.