दिल्ली-NCR बना तपता तंदूर, राजस्थान में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड – जानें अपने राज्य का हाल

देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. 12 जून को तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 12 Jun, 2025 | 07:31 AM

भारत के अलग-अलग हिस्सों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. एक तरफ उत्तर भारत में लोग भीषण लू से बेहाल हैं, तो दूसरी तरफ दक्षिण भारत में मानसून की एंट्री ने कुछ राज्यों में मूसलधार बारिश ला दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसको लेकर कई राज्यों के लिए चेतावनियां जारी की हैं. आइए जानते हैं कि देशभर में कहां कैसा मौसम रहने वाला है.

राजस्थान में 48 डिग्री के पार जा सकता है तापमान

राजस्थान में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. खासकर पश्चिमी जिलों जैसे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार 45 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, 12 और 13 जून को तापमान 48 डिग्री से भी ऊपर जा सकता है. लू की स्थिति इतनी गंभीर है कि सुबह से ही गर्म हवाएं लोगों को घरों में बंद रहने पर मजबूर कर रही हैं.

हालांकि, राहत की खबर यह है कि 14 जून से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर और उदयपुर जैसे क्षेत्रों में आंधी के साथ प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं. वहीं 15-16 जून को पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी मौसम बदलेगा और धूलभरी आंधी चल सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि फिलहाल गर्मी से तुरंत राहत नहीं मिलेगी, लेकिन तीन-चार दिन में स्थिति थोड़ी सुधर सकती है.

दिल्ली-NCR में हीटवेव का कहर, ऑरेंज अलर्ट जारी

देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. 12 जून को तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. गर्म हवाएं दिन में और ज्यादा परेशान कर सकती हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.

पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में हीटवेव

पंजाब और हरियाणा भी इस समय गर्मी की चपेट में हैं. हरियाणा के सिरसा में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ऊंचा तापमान है. हिसार, फतेहाबाद, भिवानी और रोहतक जैसे जिलों में भी हालात बेहद गंभीर हैं. मौसम विभाग ने यहां भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

कर्नाटक में बारिश से राहत, लेकिन चेतावनी भी

कर्नाटक में मानसून की सक्रियता ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन तेज बारिश और आंधी-तूफान ने चिंता भी बढ़ा दी है. विशेष रूप से मध्य और तटीय कर्नाटक में 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. कई क्षेत्रों में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है.

चेन्नई में भारी बारिश की संभावना, तेज हवाएं भी चलेंगी

तमिलनाडु में भी मानसून की सक्रियता बढ़ती जा रही है. विशेषकर उत्तरी और पूर्वी तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. हवा की रफ्तार 30-60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बादल, बारिश और आंधी का मेल

दक्षिण भारत का एक और प्रमुख क्षेत्र आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भी मानसूनी बारिश की गिरफ्त में है. दक्षिणी तटीय आंध्रप्रदेश और यनम में भारी बारिश हो सकती है. रायलसीमा में भी गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश के संकेत हैं. तेलंगाना में हैदराबाद समेत कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.