राजस्थान और यूपी में बढ़ी कड़ाके की ठंड, आज कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है, मध्य प्रदेश में शीतलहर, बिहार व यूपी में घना कोहरा और दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के ताज़ा अनुमान बताते हैं कि आने वाले दिनों में कहीं तापमान बढ़ेगा तो कहीं और गिरावट देखने को मिलेगी.

नई दिल्ली | Published: 21 Nov, 2025 | 07:09 AM

Today Weather: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है. नवंबर के साथ ही ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन हर जगह इसका असर एक जैसा नहीं है. उत्तर भारत में तापमान गिरने से सर्दी बढ़ने लगी है, जबकि दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश के बादल अभी भी सक्रिय हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में देश के कई इलाकों में मौसम और भी रोचक बदलाव दिखा सकता है. तो चलिए जानते हैं राज्यवार मौसम का हाल.

राजस्थान: शेखावाटी में सबसे ज्यादा बढ़ी सर्दी

राजस्थान में सर्दी का असर सबसे अधिक शेखावाटी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. फतेहपुर में तापमान 6.1°C और नागौर में 6.2°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम है. हालांकि राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान 10°C से ऊपर है, लेकिन यह औसत से अब भी 34°C नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राजस्थान का मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. दक्षिणी राजस्थान में पूर्वी हवाए चलने से थोड़ा हल्का इजाफा दर्ज किया जा सकता है.

दिल्लीएनसीआर: अगले तीन दिन हल्की गर्मी वाला मौसम

दिल्लीएनसीआर में मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 21 से 23 नवंबर तक दिन का तापमान बढ़ सकता है. अधिकतम तापमान 25°C से 28°C और न्यूनतम 13°C तक रहने का अनुमान है. साफ आसमान, हल्की धूप और 1213 किमी प्रति घंटे की हवाओं के कारण दिन में थोड़ी गर्मी का एहसास होगा. इससे नवंबर की ठंड फिलहाल थोड़ी कम महसूस होगी.

बिहार में कोहरा बढ़ा, ठंड से थोड़ी राहत

पिछले कई दिनों से बिहार में चल रही ठंडी पछुआ हवा ने लोगों को कंपा दिया था. लेकिन अब इन हवाओं की रफ्तार कम होने के कारण रात का तापमान थोड़ा बढ़ने लगा है. हालांकि राहत के बीच सुबह के समय घना कोहरा परेशानी का कारण बन गया है. कम दृश्यता की वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है. बिहार मौसम सेवा केंद्र ने कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिसमें पटना, गया, भोजपुर, दरभंगा, नालंदा, सीतामढ़ी और चंपारण शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में भी कोहरे की दस्तक

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल रहा है. IMD ने 21 से 25 नवंबर तक यूपी के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में कोहरे के बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही उत्तरी यूपी में भी ठंड बढ़ने के संकेत हैं.

मध्यप्रदेश: ठंड अचानक तेज, शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में ठंड का असर तेजी से बढ़ा है. राज्य के कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, जबकि कुछ स्थानों पर तीव्र शीतलहर भी दर्ज की गई है. इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शिवपुरी और नरसिंहपुर में ठंड का असर ज्यादा महसूस किया गया. तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे चला गया है और यह स्थिति कुछ दिनों तक जारी रह सकती है.

दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी

उत्तर भारत की ठंड के विपरीत दक्षिण भारत में मौसम अभी भी बरसाती है. तमिलनाडु में 21 से 26 नवंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है. केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक के साथ बौछारें जारी रहेंगी. अंडमान के समुद्री इलाकों में हवा की गति 4060 किमी प्रति घंटा तक पहुच सकती है, जिससे समुद्री गतिविधियों पर असर पड़ेगा.

Topics: