दिल्ली को राहत, MP-बिहार में बाढ़ जैसे हालात, जानिए किन राज्यों में आज अलर्ट जारी
एक अच्छी खबर यह रही कि बारिश के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) घटकर 81 तक पहुंच गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.
जुलाई की शुरुआत से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं. कहीं तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो कहीं सड़कों पर जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया. राजधानी दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, हिमाचल और गुजरात तक, मौसम का बदलता मिजाज हर राज्य में अलग ही नजर आ रहा है. तो चलिए जानते हैं किस राज्य में आज कैसा है मौसम.
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से उमस से राहत
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बुधवार शाम को आई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत दी. दिनभर चिपचिपी गर्मी से परेशान लोग बारिश के बाद राहत की सांस लेते नजर आए. तेज हवा और बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया, लेकिन कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं.
हालांकि, एक अच्छी खबर यह रही कि बारिश के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) घटकर 81 तक पहुंच गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. मौसम विभाग ने 10 जुलाई को भी बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में गिरावट बनी रहने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश में बारिश और वज्रपात का खतरा
यूपी में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है, लेकिन अगले छह दिनों तक लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, वाराणसी, गोरखपुर और आसपास के 15 से अधिक जिलों में तेज बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है. बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों को खुले में न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. किसानों के लिए यह बारिश जहां फसल के लिए लाभदायक है, वहीं ग्रामीण इलाकों में वज्रपात की घटनाओं को लेकर चिंता बनी हुई है.
बिहार में बादलों की वापसी से किसानों को उम्मीद
बिहार में पिछले कुछ दिनों से मानसून की चाल थोड़ी धीमी हो गई थी, जिससे धान की खेती करने वाले किसानों की चिंता बढ़ गई थी. लेकिन बुधवार को एक बार फिर बादलों की आवाजाही ने उम्मीद जगा दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम चंपारण, गया, जमुई, नवादा, बांका और भागलपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना भी है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है.
मध्यप्रदेश में बाढ़ जैसे हालात, कई जिलों में रेड अलर्ट
मध्यप्रदेश में बुधवार को भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी. बालाघाट में 4 इंच, शिवपुरी में 3 इंच और छतरपुर में करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई. भोपाल में शाम को मूसलधार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया.
मौसम विभाग ने बालाघाट में रेड अलर्ट जारी किया है, जहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है. वहीं सतना, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, पन्ना, दतिया, भिंड और मुरैना जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.
राजस्थान में बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी
राजस्थान में इस बार मानसून शुरुआत से ही मेहरबान रहा है. हालांकि बीते दो दिनों में बारिश की रफ्तार थोड़ी थमी है, लेकिन बीसलपुर जैसे बड़े बांधों में जलस्तर बढ़ने की खबर से लोगों को राहत मिली है.
अब तक राज्य में औसत से 186 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, कोटा और सीकर समेत 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और 11 जुलाई से भारी बारिश की संभावना जताई है.
पश्चिम बंगाल में नहीं थमेगी बारिश
गंगीय पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में सड़कें जलमग्न हैं और आवाजाही प्रभावित हो रही है.
अलिपुर मौसम विभाग के अनुसार, निम्न दबाव का क्षेत्र अब झारखंड की ओर बढ़ चुका है, लेकिन बांग्ला के कई जिलों में गुरुवार को भी भारी बारिश जारी रहेगी. पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्धमान और झारग्राम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
हिमाचल में 87 सड़कें बंद, मंडी में राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित
हिमाचल प्रदेश में जुलाई के शुरुआती नौ दिनों में सामान्य से 23 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. मंडी, शिमला, ऊना जैसे जिलों में औसत से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है. बुधवार को धौलाकुआं में सबसे अधिक 106 मिमी बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के कारण मंडी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-3 बाधित हो गया है, और राज्यभर में 87 सड़कें बंद हैं. प्रशासन इन सड़कों को खोलने में जुटा है.
पंजाब में येलो अलर्ट, तापमान में गिरावट
पंजाब में लगातार बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. राज्य में औसत तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. श्री फतेहगढ़ साहिब में सबसे ज्यादा 22 मिमी बारिश दर्ज की गई. हालांकि 14 जुलाई तक कोई नया बड़ा अलर्ट नहीं है, लेकिन रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी.
उत्तराखंड में येलो अलर्ट, 87 सड़कें बंद
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, बारिश के बाद हुए भूस्खलन से प्रदेश में 87 सड़कें बंद हो चुकी हैं. इनमें उत्तरकाशी जिले में एक राजमार्ग और 12 अन्य सड़कें शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर: घाटी में मौसम सुहाना, पर्यटक झूमे
पिछले दो दिनों से श्रीनगर और आसपास के जिलों में हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. पारा 36 डिग्री से घटकर 25 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. डल झील और गुलमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों पर मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटक खुश नजर आए. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ सकती हैं.
गुजरात के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश का अनुमान
गुजरात में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन मौसम विभाग ने गुरुवार को ताप्ती, डांग, नवसारी, वलसाड और दमन-दीव में भारी बारिश की चेतावनी दी है. उत्तर गुजरात के पटान, बनासकांठा, महेसाणा और अरवल्ली में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश की संभावना है. आने वाले सप्ताह में भी कई जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं.