दिल्ली से बिहार तक ठंड का असर, आने वाले दिनों में नहीं मिलेगी इन राज्यों में राहत

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में कोहरे का दायरा काफी बड़ा होता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 29 दिसंबर तक, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 27 से 29 दिसंबर के बीच सुबह और रात के समय घना कोहरा छा सकता है.

नई दिल्ली | Published: 25 Dec, 2025 | 06:59 AM

Today Weather: उत्तर भारत में सर्दी अब अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है. सुबह होते ही घने कोहरे की चादर, दिन में भी धूप का न निकल पाना और रात में गिरता तापमान लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर चेतावनी दी है कि कई राज्यों में ठंड, कोहरा और शीत लहर का असर लगातार बना रहेगा. खासकर उत्तर, पूर्व और मध्य भारत के बड़े हिस्से इस मौसम के प्रभाव में रहेंगे.

पूरब से उत्तर तक कोहरे का लंबा दौर

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में कोहरे का दायरा काफी बड़ा होता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 29 दिसंबर तक, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 27 से 29 दिसंबर के बीच सुबह और रात के समय घना कोहरा छा सकता है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भी 28 और 29 दिसंबर को कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. कई जगहों पर दृश्यता बेहद कम रहने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.

पूर्वोत्तर तक ठंड का असर

बिहार में 25 दिसंबर तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है, जबकि 25 से 29 दिसंबर के बीच कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 26 दिसंबर तक, गंगा के मैदानी इलाकों वाले पश्चिम बंगाल में 25 दिसंबर तक और ओडिशा, असम व मेघालय में 29 दिसंबर तक कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. पूर्वोत्तर राज्यों नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 27 दिसंबर तक कोहरे का असर देखा जा सकता है.

दिल्ली में आसमान रहेगा साफ

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 25 दिसंबर को दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना है. हालांकि सुबह के समय कई इलाकों में हल्की धुंध और कोहरा देखने को मिल सकता है, जिससे दृश्यता थोड़ी कम रह सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी का अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जो सामान्य से थोड़ा कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. राहत की बात यह है कि फिलहाल दिल्ली के लिए शीत लहर को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन सुबह-शाम ठंड का असर महसूस किया जाएगा.

शीत लहर ने बढ़ाई परेशानी

मौसम विभाग ने बताया है कि 25 से 27 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर चल सकती है. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 24 से 27 दिसंबर के बीच कोल्ड डे से लेकर बेहद ठंडे दिन की स्थिति बनने की आशंका है. इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी अगले कुछ दिनों तक दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस होगी.

पहाड़ी इलाकों में बर्फ का इंतजार, पर्यटन पर असर

हिमाचल प्रदेश में सर्दी चरम पर पहुंचने के बावजूद अब तक बर्फबारी नहीं हुई है. शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर ‘व्हाइट क्रिसमस’ की उम्मीदें इस बार भी कमजोर नजर आ रही हैं. लगातार तीसरे साल क्रिसमस और नए साल के आसपास बर्फ न पड़ने से पर्यटन कारोबार पर असर पड़ रहा है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और पर्यटन से जुड़े लोग कार्निवल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शीतकालीन गतिविधियों के जरिए पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.

बिहार में राहत के आसार नहीं

बिहार में लोगों को फिलहाल भीषण सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कोल्ड डे की चेतावनी दी है. ठंड के कारण कई जिलों में निचली कक्षाओं के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 15 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम है.

Topics: