पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी, बाढ़ प्रभावित किसानों के खातों में 171 करोड़ रुपये ट्रांसफर

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 अक्टूबर 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के किसानों के खातों में 21वीं किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 7 Oct, 2025 | 05:03 PM

PM Kisan 21st installment: देश के किसानों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त के तहत जम्मू-कश्मीर के 8.55 लाख किसानों के खातों में 171 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए हैं. यह राशि किसानों के लिए दिवाली से पहले बड़ा तोहफा साबित हुई और प्राकृतिक आपदाओं के समय आर्थिक मदद भी पहुंचाई.

जम्मू-कश्मीर के किसानों को राहत

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 अक्टूबर 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के किसानों के खातों में 21वीं किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए. इस मौके पर कृषि सचिव, आईसीएआर के महानिदेशक और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी ऑनलाइन मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि सरकार बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं से प्रभावित किसानों के साथ खड़ी है.

अन्य राज्यों में किस्त का वितरण

इससे पहले 26 सितंबर को पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसानों को भी 21वीं किस्त अग्रिम रूप से जारी की गई थी.

पंजाब: 11 लाख किसानों के खातों में 221 करोड़ रुपये

हिमाचल प्रदेश: 8,01,045 किसानों के खातों में 160.21 करोड़ रुपये

उत्तराखंड: 7,89,128 किसानों के खातों में 157.83 करोड़ रुपये

इन राज्यों में प्राकृतिक आपदा और खराब मौसम के कारण किसानों को बड़ी मदद मिली. अब चारों राज्यों के कुल 35.5 लाख किसानों के खातों में राशि पहुंच चुकी है.

जम्मू-कश्मीर के प्रभावित परिवारों के लिए विशेष मदद

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर सरकार से लगभग 5100 घरों के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इन घरों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 85.62 करोड़ रुपये का विशेष प्रस्ताव मंजूर किया है. इस राशि में केवल घर बनाने की मूल मदद ही नहीं, बल्कि शौचालय निर्माण और मनरेगा के तहत मिलने वाली सहायता भी शामिल है. इससे प्रभावित परिवारों को अपने घर फिर से सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से बनाने में मदद मिलेगी.

मनरेगा के तहत अतिरिक्त रोजगार और आजीविका सहायता

केंद्रीय मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य से प्रस्ताव मिलने के बाद, मनरेगा के तहत रोजगार की अवधि 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन की जाएगी. इससे प्रभावित परिवारों को अतिरिक्त मजदूरी मिलेगी और वे प्राकृतिक आपदा के बाद अपनी आजीविका को बेहतर तरीके से बहाल कर सकेंगे. इस कदम से न केवल आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि प्रभावित परिवारों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी मिलेगा.

इससे पहले 3 राज्यों को जारी हुई थी अग्रिम राशि

इससे पहले 26 सितंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के तहत हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों को सीधी आर्थिक मदद दी गई थी. हिमाचल प्रदेश के 8,01,045 किसानों को 160.21 करोड़ रुपये, पंजाब के 11,09,895 किसानों को 221.98 करोड़ रुपये और उत्तराखंड के 7,89,128 किसानों को 157.83 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई.

पीएम किसान योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. इस योजना के तहत हर साल किसानों के खातों में 6,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है, यानी हर चार महीने में 2,000 रुपये. यह राशि किसानों को खेती के लिए जरूरी इनपुट जैसे बीज, उर्वरक, उपकरण खरीदने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत प्रदान करने में मदद करती है.

पीएम किसान योजना की पिछली किस्तें

20वीं किस्त के तहत देशभर में लगभग 9.7 करोड़ किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये भेजे गए थे. यह राशि 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से जारी की गई थी, जिसमें कुल 20,500 करोड़ रुपये का वितरण हुआ.

अपने नाम की जांच कैसे करें

किसान पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की सूची ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए PM Kisan Portal पर जाएं. यहां Beneficiary List पर क्लिक करके अपने राज्य, जिला, उप जिला और गांव का नाम चुनें. आपके सामने पूरे गांव की सूची खुल जाएगी और आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं.

किसानों के लिए क्या महत्व रखती है यह किस्त

आपदा में तुरंत राहत: बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं के समय तत्काल आर्थिक मदद

खेती के लिए जरूरी संसाधन: बीज, उर्वरक और कृषि उपकरण खरीदने में सहायता

आर्थिक सुरक्षा और स्थिरता: किसानों की आय में संतुलन और आत्मनिर्भरता

इस तरह पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त ने जम्मू-कश्मीर समेत चार राज्यों के किसानों को दिवाली से पहले राहत और खुशी दोनों प्रदान की है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 7 Oct, 2025 | 03:53 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%