देश में कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी, कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी
उत्तर भारत से लेकर पूर्वी राज्यों तक, ज्यादातर इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली है. कई जगहों पर कोहरा, कई जगहों पर बर्फबारी और कुछ इलाकों में दिन के तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
Today Weather: नवंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड ने इस बार कुछ ज्यादा ही तेजी से दस्तक दी है. सुबह-सुबह चल रही ठिठुराती हवा और रात के समय गिरता पारा लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है. मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, खासकर उन राज्यों में जहां रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच चुका है.
उत्तर भारत से लेकर पूर्वी राज्यों तक, ज्यादातर इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली है. कई जगहों पर कोहरा, कई जगहों पर बर्फबारी और कुछ इलाकों में दिन के तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं राज्य-दर-राज्य मौसम की पूरी स्थिति.
दिल्ली: हवा बर्फीली और सुबह के हालात मुश्किल
राजधानी दिल्ली में 14 नवंबर को मौसम खासा बिगड़ने वाला है. सुबह के समय ठंडी हवाएं शरीर को झकझोर सकती हैं. अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में हल्का कोहरा और तेज हवा मिलकर ठंड का अहसास कई गुना बढ़ा देंगे. प्रदूषण भी अभी कम नहीं हुआ है, जिससे सांस की परेशानी झेल रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
उत्त्तर प्रदेश: कोहरे के साथ ठंड ने बढ़ाई चुनौती
यूपी में 14 नवंबर से ठंड में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. सुबह के समय कोहरा घना हो सकता है, जिससे विजिबिलिटी कम होने का असर ट्रैफिक पर भी पड़ेगा. लखनऊ समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हवा की गति बढ़ने और रात में पारा गिरने के कारण लोगों को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है. ग्रामीण इलाकों में सुबह-सुबह खेतों में ओस जमने लगी है, जिससे फसलों पर हल्का असर पड़ सकता है.
उत्तराखंड–हिमाचल: बर्फबारी का अलर्ट, पारा तेजी से नीचे
पहाड़ी राज्यों में ठंड अपने चरम पर है. उत्तराखंड और हिमाचल में 14 नवंबर को बर्फबारी होने के आसार हैं. देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और चमोली जैसे इलाकों में पारा तेजी से गिर रहा है. देहरादून में जहां अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहेगा, वहीं न्यूनतम 9 डिग्री तक पहुंच जाएगा. नैनीताल में तापमान इससे भी नीचे रहेगा, अधिकतम 19 और न्यूनतम 7 डिग्री. पहाड़ी रास्तों पर फिसलन और धुंध से यात्रियों को सतर्क रहना चाहिए.
बिहार: बढ़ती सर्दी के साथ प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी
बिहार में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है, लेकिन उससे ज्यादा चिंता की बात है हवा की खराब क्वालिटी. पटना में रात के समय AQI 200 से अधिक रिकॉर्ड हुआ, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. पटना एयरपोर्ट के पास AQI 237 दर्ज हुआ. ठंड के साथ प्रदूषण मिलकर लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहे हैं. पिछले कई दिनों से रात का तापमान 11 डिग्री के आसपास है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन ठंड का असर बढ़ता जाएगा. सुबह हल्का कोहरा और रात में तेज ठंड बनी रहेगी.
हरियाणा: कई शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे
हरियाणा में सर्दी ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. गुरुग्राम, फरीदाबाद और करनाल जैसे शहरों में सुबह की धुंध और बर्फीली हवाएं लोगों को कंपकंपी महसूस करा रही हैं. नारनौल में तापमान सबसे कम रहा—साढ़े सात डिग्री तक. अधिकांश शहरों में तापमान 8 से 11 डिग्री के बीच रहा.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 19 नवंबर तक हरियाणा में मौसम सूखा रहेगा और रात का पारा और नीचे जा सकता है. दिन में धूप निकलेगी लेकिन उसकी गर्माहट ज्यादा महसूस नहीं होगी.
राजस्थान: नवंबर में ही शीतलहर ने पकड़ी रफ्तार
राजस्थान में इस साल ठंड ने रफ्तार कुछ ज्यादा ही तेज पकड़ी है. बाड़मेर, सीकर, नागौर और चूरू जैसे जिलों में रात का तापमान रिकॉर्ड स्तर तक नीचे चला गया है. सीकर के फतेहपुर में पारा 7 डिग्री तक गिर गया. कई हिस्सों में सुबह हल्का कोहरा बनने लगा है.
दिन का तापमान भी कई शहरों में 28 से 30 डिग्री के बीच है, जबकि रात का तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन तक यही ठंड और शुष्क मौसम बना रहेगा. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से उत्तरी हवाएं राजस्थान तक पहुंच रही हैं, जिससे ठिठुरन और बढ़ रही है.