कई राज्यों में आज हो सकती है तेज बारिश, तमिलनाडु में तट की ओर बढ़ रहा है चक्रवात.. जानें दिल्ली का हाल

IMD ने तमिलनाडु के कई जिलों जैसे चेन्नई, कड्डलोर, विलुपुरम और कांचीपुरम में रविवार सुबह 7 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, क्योंकि चक्रवात Ditwah भारी बारिश के बीच तमिलनाडु तट की ओर बढ़ रहा है. चेन्नई एयरपोर्ट  ने आज के लिए 47 उड़ानें रद्द कर दी हैं.

नोएडा | Updated On: 30 Nov, 2025 | 07:45 AM

Weather Updates: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. उत्तरी मैदानी इलाकों में कोहरा रहेगा, जबकि दक्षिण के कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना है. दिल्ली में सुबह के समय हल्का से लेकर कहीं-कहीं मध्यम कोहरा पड़ेगा, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा और मौसम कुल मिलाकर सामान्य रहेगा. दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 से 27°C और न्यूनतम तापमान 10- 12°C के बीच रहने की उम्मीद है. सुबह की हवा हल्की रहेगी और धीरे-धीरे पश्चिम दिशा से करीब 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक बढ़ेगी.

IMD के मुताबिक अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान  में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तापमान 24°C तक गिर सकता है. मध्य भारत में दो दिन तक कोई खास बदलाव नहीं रहेगा और फिर तापमान 2- 3°C बढ़ने की संभावना है. पूर्वी भारत में अगले चार दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, जिसके बाद इसमें 2-3°C की गिरावट आ सकती है. महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक रात का तापमान बढ़ेगा और फिर स्थिर हो जाएगा. गुजरात में पहले दो दिनों तक कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तापमान 3- 4°C तक बढ़ सकता है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.

30 नवंबर से 1 दिसंबर तक भारी बारिश का अनुमान

IMD के अनुसार 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छा सकता है. इसी दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में भी कोहरे की संभावना है. राजस्थान के कुछ इलाकों में 3 से 5 दिसंबर के बीच ठंड की लहर  चल सकती है. दक्षिण भारत में तेज बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु में 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक भारी बारिशका अनुमान है. इसके अलावा, केरल, महे, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में भी अगले कुछ दिनों में रुक-रुककर भारी बारिश हो सकती है.

तमिलनाडु में 47 उड़ानें रद्द कर दी गईं

IMD ने तमिलनाडु के कई जिलों जैसे चेन्नई, कड्डलोर, विलुपुरम और कांचीपुरम में रविवार सुबह 7 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, क्योंकि चक्रवात Ditwah भारी बारिश के बीच तमिलनाडु तट की ओर बढ़ रहा है. चेन्नई एयरपोर्ट  ने आज के लिए 47 उड़ानें रद्द कर दी हैं, जिनमें 36 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि अगर चक्रवात और तेज हुआ, तो और उड़ानें रद्द की जा सकती हैं. आज यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एयरलाइन से उड़ान का ताज़ा समय पता कर लें और उसी अनुसार अपनी योजना बनाएं

Published: 30 Nov, 2025 | 07:41 AM

Topics: