Today Weather: उत्तर भारत में ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. सुबह-शाम की हवा अब चुभन महसूस कराने लगी है और कई राज्यों में तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है. दिल्ली-एनसीआर में जहां कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है, वहीं प्रदूषण की मार ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं. आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा, किन राज्यों में तापमान गिरेगा और कहां बारिश या बर्फबारी की संभावना है.आइए जानते हैं.
दिल्ली-एनसीआर: ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार
दिल्ली में इन दिनों सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है. दिन में धूप तो निकलती है, लेकिन हवा की रफ्तार बेहद धीमी होने के कारण सर्दी का असर कम नहीं होता. आने वाले दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान लगभग 24–25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9–12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. खास बात यह है कि धीमी हवा के कारण प्रदूषण के कण हवा में ही ठहर जाते हैं, जिससे AQI बढ़ने और वायु गुणवत्ता खराब होने की आशंका बनी हुई है. सुबह-शाम ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन में और बढ़ोतरी महसूस की जा रही है. अगले कुछ दिनों तक यही रुझान जारी रहने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर: शीतलहर का प्रकोप तेज
पहाड़ों में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. श्रीनगर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है, जहां तापमान माइनस 3.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 दिसंबर तक तापमान और नीचे जा सकता है और कई इलाकों में गलन पैदा करने वाली ठंड बनी रहेगी. हवा शुष्क रहने के कारण रातें ज्यादा ठंडी होंगी और बर्फ जमने की स्थिति भी बनेगी. आने वाले दिनों में यहां तापमान और गिरने की पूरी संभावना है.
उत्तर प्रदेश: लगातार गिर रहा है तापमान
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे आ रहा है. कानपुर में तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है, जो 7.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. प्रदेश में 27 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन सुबह के समय कई जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. दिन का तापमान भले ही मामूली बढ़े, लेकिन रात की ठंड लगातार तीखी होती जाएगी.
बिहार: अगले 48 घंटे में बढ़ेगी कंपकंपी
बिहार में भी मौसम ने अचानक करवट ली है. उत्तरी पछुआ हवाओं की रफ्तार बढ़ने से रातें और ज्यादा ठंडी हो गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट संभव है. दिन में हल्की धूप जरूर निकलती है, लेकिन शाम होते ही हवा की ठंडक बढ़ने लगती है, जिससे लोगों को तेज सर्दी का अनुभव हो रहा है. कोहरा भी परेशानी बढ़ा रहा है, खासकर देर रात से सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने की संभावना है. पूर्णिया समेत कई जिलों में तापमान लगातार उतार-चढ़ाव में है, लेकिन कुल मिलाकर ठंड का असर बढ़ रहा है.
राजस्थान: पश्चिमी विक्षोभ से बारिश के आसार
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव दिखने लगा है. 27 और 28 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम फिर शुष्क होने का अनुमान है, लेकिन बादल और ठंडी हवाएं तापमान में गिरावट का कारण बनेंगी.
उत्तराखंड और हिमाचल: बर्फबारी की तैयारी
ऊंचाई वाले क्षेत्रों नैनीताल, मसूरी, बदरीनाथ, केदारनाथ और हिमाचल के ऊपरी हिस्सों में तापमान तेजी से नीचे आ रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बर्फबारी की संभावना जताई है. देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भी ठंड लगातार बढ़ रही है, और दिसंबर की शुरुआत तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
दक्षिण भारत में कहीं बादल, कहीं बारिश
दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों में आज 27 नवंबर को मौसम अलग-अलग रूप दिखाएगा. हैदराबाद और अमरावती में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और हल्की धुंध की संभावना है, जबकि बेंगलुरु में भी हल्का बादल छाया रहेगा और तापमान सुहावना बना रहेगा. तिरुवनंतपुरम में बारिश और गरज-चमक के आसार हैं, जिससे मौसम नम और ज्यादा आर्द्र रहेगा. वहीं चेन्नई में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कुल मिलाकर दक्षिण भारत में कहीं बादल, कहीं बारिश और कहीं सुखद ठंड का एहसास देखने को मिलेगा.