पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय.. पंजाब, दिल्ली सहित इन राज्यों में मौसम का दिखेगा विकराल रूप, चलेंगी तेज हवाएं

पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गुरुवार को तथा पश्चिमी राजस्थान में गुरुवार को बिजली गिरने  और 30-40 किमी प्रति घंटा की हवाओं के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है.

नोएडा | Published: 21 Jan, 2026 | 06:06 PM

Weather Updates: उत्तर भारत में मौसम को प्रभावित करने वाला एक पश्चिमी विक्षोभ अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर चुका है. यह उत्तरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के काबुल, बहावलपुर, लाहौर और इस्लामाबाद के आसपास चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है. यह विक्षोभ तुर्कमेनिस्तान-ताजिकिस्तान क्षेत्र से झूलते हुए नीचे आया है, जिससे भारत-पाक सीमा क्षेत्र में नमी और गर्म हवा पहुंची है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, जैसे ही यह प्रणाली उत्तर-पश्चिम भारत में प्रवेश करेगी, इसका असर पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश के रूप में दिख सकता है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में असर अपेक्षाकृत कम रहेगा.

पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गुरुवार को तथा पश्चिमी राजस्थान में गुरुवार को बिजली गिरने  और 30-40 किमी प्रति घंटा की हवाओं के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. दक्षिण भारत की बात करें तो गुरुवार को उत्तर-पूर्वी निकोबार द्वीप समूह में और शनिवार व रविवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

इन राज्यों में खराब मौसम रहेगा

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ  भी बन रहा है, जो गणतंत्र दिवस से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. अनुमान है कि यह अगला सिस्टम पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत होगा और पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी इसका असर दिख सकता है. यूरोपीय मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के मुताबिक, इस खराब मौसम का असर लेह, अनंतनाग, जम्मू, पालमपुर, शिमला, बठिंडा, कुरुक्षेत्र, नई दिल्ली और अल्मोड़ा समेत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के कई हिस्सों में देखने को मिल सकता है.

तेज हवाएं चल सकती हैं

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शुक्रवार को व्यापक स्तर पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, पंजाब में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश  के आसार हैं. IMD ने चेतावनी दी है कि गुरुवार और शुक्रवार को पंजाब में आंधी, ओलावृष्टि, बिजली गिरने और 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

बिजली गिरने की संभावना है

वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में शुक्रवार को ऐसे ही मौसम की संभावना है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पंजाब में गुरुवार और शुक्रवार को तथा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में शुक्रवार को ओलावृष्टि, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटा की तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

 

 

Topics: