हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों के लिए एक मेगा सब्जी एक्सपो का आयोजन किया जाने वाला है. इस एक्सपो का आयोजन राज्य सरकार के हॉर्टीकल्चर डिपार्टमेंट की तरफ से सब्जी उत्कृष्टता केंद्र, घरौंडा, करनाल में किया जाएगा. हरियाणा समेत देश के कुछ राज्यों में सरकार की तरफ से किसानों को कृषि क्षेत्र की नई तकनीकों के बारे में बताने के लिए कई तरह के किसान मेलों का आयोजन किया जाता है. इन किसान मेलों का आयोजन कृषि विभाग और राज्य में स्थित कृषि विश्वविद्यालयों की तरफ से होता है. करनाल के घरौंडा में आयोजित होने वाला सब्जी एक्सपो इसी तरह के मेले का ही एक हिस्सा है.
किसानों को इनाम में मिलेगा ट्रैक्टर
राज्य के किसानों के पास मौका है कि वो इस सब्जी एक्सपो के जरिये कई नई तकनीकों को सीख सकते हैं. इसके अलावा खेती में आ रही कई तरह की समस्याओं का समाधान भी उन्हें मिल सकता है. सब्जी उत्कृष्टता केंद्र, घरौंडा करनाल में इस मेगा सब्जी एक्सपो का आयोजन 21, 22 और 23 मार्च 2025 को होगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस एक्सपो में राज्य के मुख्यमंत्री समेत कृषि मंत्री और बाकी अधिकारियों के साथ ही जन प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. मेले में शामिल होने वाले किसानों को ट्रैक्टर समेत बाकी पुरस्कार भी दिए जाएंगे. मेले के मुख्य विषय के तौर पर सब्जी, मधुमक्खी पालन और आलू उत्पादन को शामिल किया गया है.
किसानों के लिए होगा बहुत कुछ
इस मेगा एक्सपो में सब्जी की खेती करने वाले किसानों को हाइड्रोपानिक डेमो यूनिट, सेंसर बेस्ड माइक्रो सिंचाई, प्रोट्रेज में बीज बुआवई मशीन, खरपतवार नियंत्रक मैट, सब्जियों का पैक हाउस, और प्राकृतिक खेती के साथ ही इजरायल की नई सब्जियों की किस्मों को देखने का मौका भी मिलेगा. इसके अलावा किसानों लो टनल टेक्निक, पानी में घुल जाने वाली खादों, मिट्टी रहित सब्जी का प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा.
इस एक्सपो में विभिन्न सब्जियों जैसे टमाटर, आलू, प्याज, गोभी, मिर्च, बेल वाली सब्जियां, हल्दी, अदरक, लहसुन और बाकी सब्जियां के लिए बेस्ट प्रॉडक्ट अवॉर्ड भी दिए जाएंगे. मेले में किसानों को रोजाना पुरस्कार दिए जाएंगे जिसमें 1 मिनी ट्रैक्टर (टोटल 3) , रोजाना तीन किसानों को 1-1 पॉवर वीडर (टोटल 3), प्रतिदिन 10 मशीनरी यंत्र (कुल 30) बंपर पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे.
आलू और मधुमक्खी पालक किसान भी
इस मेगा एक्सपो में आलू और मधुमक्खी पालक किसान भी शामिल होंगे और इस क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ किसानों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. मधुमक्खी पालन करने वाले किसान यहां परऑटोमैटिक शहद प्रिजर्वेशन यूनिट के साथ ही ऑटोमैटिकली शहद की बोतल भरने वाली यूनिट को देख सकेंगे. साथ ही छत्ता निर्माण इकाई, गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला, हनी पार्लर को भी करीब से देख पाएंगे.
आलू के किसानों के लिए यहां पर एरोपोनिक मिनी ट्यूबर उत्पादन, टिश्यू कल्चर आधारित बीज आलू उत्पादन, कोल्ड स्टोरेज, मिट्टी रहित मिनी ट्यूबर उत्पादन, नेट हाउस मिनीट्यूबर उत्पादन समेत एपिक्विल रूटेड कटिंग को देख पाएंगे.
और क्या रहेगा खास
100 से ज्यादा सब्जी, आलू और मधुमक्खी पालन किसानों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.
लगातार तीन दिनों तक बागवानी पर सेमिनार का आयोजन होगा.
300 से ज्यादा किसानों में प्रतियोगिता होगी और फिर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.
200 से ज्यादा बागवानी से जुड़ी कंपनियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
22 एकड़ में फैले केंद्र पर बागवानी तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा.