Bhavantar Yojana: किसानों के खाते में पहुंचे 249 करोड़ रुपये, सीएम मोहन ने भावांतर राशि जारी की

Bhavantar Yojana for Soybean Farmers: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने वादा किया था कि किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे और नुकसान की भरपाई के लिए आज दूसरी बार भावांतर राशि जारी की है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है. 

रिजवान नूर खान
नई दिल्ली | Updated On: 26 Nov, 2025 | 04:31 PM

Madhya Pradesh News: 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के सोयाबीन किसानों के खाते में भावांतर राशि भेज दी है. इंदौर के गौतमपुरा में आयोजित कार्यक्रम से उन्होंने सिंगल क्लिक के जरिए 249 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की है. यह राशि 1.34 लाख किसानों के खाते में पहुंची है. बता दें कि राज्य सरकार ने सोयाबीन किसानों को कम दाम पर उपज बिक्री की स्थिति में राज्य सरकार ने नुकसान की भरपाई के लिए भावांतर योजना लागू की है.

सोयाबीन किसानों के नुकसान की भरपाई

इंदौर के गौतमपुरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को सोयाबीन किसानों के खाते में भावांतर राशि को ट्रांसफर कर दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वह किसानों को किसी भी तरह नुकसान नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार की ओर से भावांतर योजना के तहत प्रदेश के 1.34 लाख सोयाबीन किसानों के बैंक खातों में 249 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी गई है.

किसानों को नुकसान नहीं होने देंगे, वादा पूरा किया – सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने वादा किया था कि किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे और नुकसान की भरपाई के लिए आज दूसरी बार भावांतर राशि जारी की है. उन्होंने कहा कि 7 नवंबर से सोयाबीन का मॉडल रेट तय किया जा रहा है और हर दिन मॉडल रेट बढ़ाया जा रहा है. ताकि, किसानों की उपज का सही दाम दिया जा सके. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है.

13 दिन पहले 1.32 लाख किसानों के खाते में पहुंचा था पैसा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले चरण में 13 नवंबर गुरुवार को भावांतर योजना के लाभार्थी 1.32 लाख किसानों के खाते में यह राशि भेजी थी. तब देवास में कार्यक्रम हुआ था और उन्होंने कई अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया था.

7 नवंबर से हर दिन बढ़ाया गया सोयाबीन का मॉडल रेट

मध्य प्रदेश के सरकार भावांतर योजना 2025 के तहत सोयाबीन का मॉडल रेट 7 नवंबर को तय कर दिया. इसके बाद हर दिन मॉडल रेट में बदलाव कर बढ़ोत्तरी की गई है, ताकि किसानों को ज्यादा लाभ मिल सके. जा रहा है. पहले दिन सोयाबीन का मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था. इसके बाद 8 नवंबर को 4033 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ था. 9 नवंबर को विक्रेता किसानों के लिए 09 नवंबर को 4036 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया. जबकि, आज 12 नवंबर को मॉडल रेट 4077 रुपये प्रति क्विटंल तय किया गया.

मॉडल रेट से ही भावांतर राशि भुगतान की गणना

सोयाबीन के मॉडल रेट में हर दिन बदलाव देखा गया है. हालांकि, यह बदलाव बढ़त के रूप में रहा है. अगर मॉडल रेट नीचे जाएगा तो किसानों को नुकसान होगा. क्योंकि, मॉडल रेट के हिसाब से ही किसानों को भावांतर राशि भुगतान का आकलन किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने सोयाबीन की अपनी उपज मंडी में बिक्री की है. इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 26 Nov, 2025 | 04:14 PM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.