स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर में किसानों के साथ बातचीत करेंगे. पहले यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे होने वाला था, लेकिन समय में बदलाव किया गया है. कार्यक्रम में खेती के विकास, कृषि अर्थव्यवस्था के साथ जमीनी समस्याओं और किसानों के योगदान पर चर्चा होगी. कृषि मंत्री अलग-अलग प्रदेशों से आए किसानों से बातचीत करेंगे. जबकि, 23 अगस्त को प्राकृतिक खेती मिशन की लॉन्चिंग को लेकर भी मंथन होने की संभावना जताई गई है. वहीं, बीती शाम को कृषि मंत्री ने लखपति दीदियों से मुलाकात की थी और उनके योगदान को सराहा.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री आज लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद दोपहर 12:45 बजे सी. सुब्रह्मण्यम हॉल एनएएससी, पूसा में किसानों से संवाद करेंगे. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पूर्व निर्धारित समय में संशोधन किया गया है. अब कार्यक्रम सुबह 10:45 बजे के बजाय दोपहर 12:45 बजे शुरू होगा. किसानों से समय पर उपस्थित रहने की अपील की गई है.
देशभर से बुलाए गए हैं किसान
पूसा में आयोजित कार्यक्रम में प्रगतिशील और नवाचार करने वाले किसानों समेत कई राज्यों के किसानों को निमंत्रण भेजा गया है. पूसा में किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. संभावना है कि कृषि मंत्री किसानों के साथ भोजन करेंगे. किसानों के आवागमन की व्यवस्था कृषि मंत्रालय की ओर से की गई है.
23 अगस्त को पीएम लॉन्च करेंगे प्राकृतिक खेती मिशन
केंद्रीय कृषि मंत्री ने इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी किसान भाई-बहनों से कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की तथा बेहतर भविष्य के लिए किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने का आह्वान किया. गुरुवार को उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को पूसा, दिल्ली से प्राकृतिक खेती मिशन लॉन्च करेंगे.
लखपति दीदियों से मिले कृषि मंत्री
वहीं, गुरुवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान “आत्मनिर्भरता में उत्कृष्टता: सर्वश्रेष्ठ सीएलएफ पुरस्कार एवं स्वतंत्रता दिवस अभिनंदन समारोह” में “दीदियों” के साथ बातचीत की. देशभर से आईं दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की दीदियों पर शिवराज सिंह ने फूल बरसाकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में 3 करोड़ लखपति दीदियों का लक्ष्य समय से पहले हासिल कर लिया जाएगा.
कृषि मंत्री ने कहा कि बहनों के आगे बढ़ने से ग्रामीण भारत की दिशा बदल रही है. दीदियों ने महिला सशक्तिकरण की नई गाथा लिखी है. कार्यक्रम में क्लस्टर्स की लखपति दीदियों ने अपनी कामयाबी की कहानी सुनाई.