Gold Rate Dhanteras 2025: धनतेरस का त्योहार आने पर हर कोई सोना-चांदी खरीदने की तैयारी में रहता है, लेकिन इस बार दामों का हाल थोड़ा अलग है. पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ने के बाद आज (18 अक्टूबर 2025) सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. त्योहार के दिन अगर आप खरीदारी की सोच रहे हैं, तो पहले अपने शहर का लेटेस्ट रेट जरूर जान लें.
सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी फीकी
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना ₹1,910 और 22 कैरेट सोना ₹1,750 प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. एक दिन पहले तक सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया था, लेकिन अब दरें नीचे आ गई हैं.
वहीं चांदी लगातार तीसरे दिन सस्ती हुई है. पिछले तीन दिनों में इसकी कीमत करीब ₹18,000 प्रति किलो गिर चुकी है. आज दिल्ली में चांदी ₹1.72 लाख प्रति किलो में बिक रही है.
शहरवार सोने के रेट (Gold Rate Citywise)
धनतेरस पर देश के 10 बड़े शहरों में आज सोने के भाव इस प्रकार हैं,
दिल्ली:
- 22 कैरेट – ₹1,20,100 प्रति 10 ग्राम
- 24 कैरेट – ₹1,31,010 प्रति 10 ग्राम
मुंबई / कोलकाता / चेन्नई:
- 22 कैरेट – ₹1,19,500 प्रति 10 ग्राम
- 24 कैरेट – ₹1,30,370 प्रति 10 ग्राम
बेंगलुरु / हैदराबाद:
- 22 कैरेट – ₹1,19,950 प्रति 10 ग्राम
- 24 कैरेट – ₹1,30,860 प्रति 10 ग्राम
पटना / लखनऊ:
- 22 कैरेट – ₹1,20,000 से ₹1,20,100 प्रति 10 ग्राम
- 24 कैरेट – ₹1,30,910 से ₹1,31,010 प्रति 10 ग्राम
जयपुर / अहमदाबाद:
- 22 कैरेट – ₹1,20,100 प्रति 10 ग्राम
- 24 कैरेट – ₹1,31,010 प्रति 10 ग्राम
कहां है सबसे महंगी चांदी?
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में जहां चांदी की कीमत फिलहाल ₹1.72 लाख प्रति किलो है, वहीं दक्षिण भारत के चेन्नई में इसका भाव ₹1.90 लाख प्रति किलो तक पहुंच गया है. यानी देश के बाकी महानगरों की तुलना में चेन्नई में चांदी सबसे महंगी बिक रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि दक्षिण भारत में त्योहारों के दौरान मांग ज्यादा होने से यहां दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
निवेश या खरीदारी- क्या करें?
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो सोने में अभी भी मौका है. लेकिन खरीदारी से पहले अपने शहर का ताजा रेट जरूर चेक करें और किसी भी अचानक बदलाव से बचने के लिए सही समय का इंतजार करें.
अगर आप धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दबाजी न करें. पहले अपने शहर के ताजा रेट जरूर चेक करें, क्योंकि कीमतें रोज बदल रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी के दामों में फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इसलिए खरीदारी से पहले बाजार की स्थिति समझें और सोच-समझकर निवेश करें ताकि आपका धनतेरस शुभ और लाभदायक साबित हो.