Gold Rate Today: रिकॉर्ड तोड़ दाम पर सोना और चांदी की कीमतें, जानें ताजा भाव और कैसे करें स्मार्ट निवेश

Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. 24 कैरेट सोने का 1 ग्राम अब ₹12,889 पर बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमतें क्रमशः ₹11,815 और ₹9,697 प्रति ग्राम हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक मांग और देश में त्योहारी और शादियों के मौसम की खरीदारी से सोने की कीमतों में यह तेजी बनी हुई है.

Isha Gupta
नोएडा | Updated On: 15 Oct, 2025 | 02:24 PM

Gold Rate Today: अक्टूबर की शुरुआत में अमेरिकी सरकारी शटडाउन की आशंकाओं और भारत में त्योहारी मांग के चलते सोने की कीमतें अब तक के सबसे उंचे दामों पर पहुंच गई थीं. इसी बीच आज यानी की बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को सोने की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह बढ़ोतरी सभी शुद्धता स्तरों पर हुई है और बाजार में मांग और उतार-चढ़ाव का स्पष्ट संकेत देती है.

सोना निवेश के लिहाज से सबसे भरोसेमंद माना जाता है. 24 कैरेट सोना सबसे महंगा होता है और ज्यादातर निवेश के लिए खरीदा जाता है. वहीं 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का उपयोग ज्यादातर आभूषण बनाने में किया जाता है.

दूसरी तरफ चांदी की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही हैं. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में चांदी अब लगभग 1.9 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है. इसका मतलब है कि चांदी में निवेश करने वालों के लिए ये वक्त खास है.

सोने की आज की कीमतें:

  • 24 कैरेट: ₹12,889 प्रति ग्राम (+₹54)
  • 22 कैरेट: ₹11,815 प्रति ग्राम (+₹50)
  • 18 कैरेट: ₹9,697 प्रति ग्राम (+₹71)

अगर बड़े निवेश की बात करें तो:

अगर बड़े निवेश की बात करें तो 8 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत आज ₹1,03,112 है, जो कल की तुलना में ₹432 अधिक है. वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹1,28,890 में मिल रहा है, जिसमें ₹540 की बढ़ोतरी हुई है. 100 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹12,88,900 पहुंच गई है, जो कल के मुकाबले ₹5,400 की तेजी दर्शाती है.

22 कैरेट सोने की कीमतें:

  • 8 ग्राम: ₹94,520 (+₹400)
  • 10 ग्राम: ₹1,18,150 (+₹500)
  • 100 ग्राम: ₹11,81,500 (+₹5,000)

18 कैरेट सोने की कीमतें:

  • 8 ग्राम: ₹77,576 (+₹568)
  • 10 ग्राम: ₹96,970 (+₹710)
  • 100 ग्राम: ₹9,69,700 (+₹7,100)

मुख्य भारतीय शहरों में आज के सोने के दाम (प्रति ग्राम):

शहर 24K 22K 18K
मुंबई ₹12,889 ₹11,815 ₹9,697
दिल्ली ₹12,904, ₹11,830 ₹9,712
चेन्नई ₹12,938, ₹11,860 ₹9,800
कोलकाता ₹12,889 ₹11,815 ₹9,697
बैंगलोर/हैदराबाद/पुणे ₹12,889 ₹11,815 ₹9,697

सोने की कीमतों में वृद्धि के कारण

विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतें इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि दुनिया और भारत दोनों में कुछ वजहें हैं. अमेरिका में आर्थिक अनिश्चितता और महंगाई की चिंता के चलते लोग सुरक्षित निवेश के लिए सोने की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं भारत में त्योहार और शादी के सीजन में सोने की ज्यादा मांग हो रही है. इसके अलावा ज्वेलर्स और बैंकों की खरीदारी भी कीमतें बढ़ा रही है.

सोने में निवेश का सही समय

अभी सोने की कीमतें बढ़ रही हैं, इसलिए निवेशकों के लिए यह सोचने का समय है कि कब खरीदना फायदेमंद रहेगा. अगर आप लंबे समय के लिए निवेश कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करने पर भी फायदा हो सकता है, क्योंकि त्योहार और शादी का सीजन अभी जारी है और मांग बढ़ सकती है. वहीं, जो लोग तुरंत सोना खरीदना चाहते हैं, उन्हें भी सावधानी से बाजार की कीमतों पर नजर रखनी चाहिए. छोटे निवेशकों के लिए डिजिटल गोल्ड या 1-2 ग्राम सोने में निवेश करना आसान और सुरक्षित विकल्प हो सकता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 15 Oct, 2025 | 02:23 PM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?