लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने MGNREGA बचाओ कार्यक्रम के तहत कहा कि केंद्र की सरकार मजदूरों के साथ वही करना चाहती है जो उसने किसानों के साथ किया. राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के खिलाफ सरकार तीन काले कृषि कानून लाई थी. किसानों ने अपने हक के लिए लड़ाई लड़ी सरकार को वो कानून वापस लेने पड़े. मजदूरों को भी उठ खडा होना होगा. राहुल गांधी ने कहा कि ये सरकार MGNREGA खत्म करना चाहती है. लेकिन, हम मजदूरों के साथ ज्यादती नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने MGNREGA बचाओ संग्राम शुरू किया है.
देशभर से मजदूर मिट्टी लेकर दिल्ली पहुंचे
नई दिल्ली में कांग्रेस ने UPA के समय की रोजगार गारंटी योजना MGNREGA को खत्म करने के खिलाफ 45 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान ‘MGNREGA बचाओ संग्राम’ शुरू किया है. दिल्ली में देशभर से जुटे मजदूर अपने साथ अपने शहर की मिट्टी लेकर आए थे, जिसे कार्यक्रम स्थल पर पौधों में डाला गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि MGNREGA को खत्म करने में मोदी सरकार के मकसद वही हैं जो “तीन काले कृषि कानूनों” को लाने में थे. उन्होंने मजदूरों, गरीबों से VB GRAMG एक्ट लाने के कदम के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया.
सभी को काम का अधिकार खत्म करना चाहती है बीजेपी सरकार
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि MGNREGA का कॉन्सेप्ट गरीबों को अधिकार देना था. सोच यह थी कि जिन्हें काम की जरूरत है, उन्हें काम दिया जाए. यह योजना सरकार के तीसरे स्तर यानी पंचायती राज के माध्यम से चलाई जा रही थी. सभी गरीब लोगों को MGNREGA के तहत काम करने का अधिकार था और PM मोदी-BJP उस कॉन्सेप्ट को खत्म करना चाहते हैं.
किसानों से सीख लेकर मजदूरों को एकजुट होना होगा
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले मोदी सरकार “तीन काले कृषि कानून” लाई थी. लेकिन, किसानों ने उन कानूनों के खिलाफ उठ खड़े हुए और उन्हें लागू करने से रोक दिया. हम सभी ने दबाव डाला और कानूनों को रद्द करवाया. अब वे मजदूरों के साथ वही कर रहे हैं जो उन्होंने किसानों के साथ किया था जब वे तीन काले कृषि कानून लाए थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मजदूरों से किसानों से सीख लेकर एकजुट होने और MGNREGA एक्ट को वापस लेने की मांग करने का आग्रह किया.
VB-GRAM-G जुमला है,
गरीबों के हक़ पर हमला है। pic.twitter.com/hXBOwtkIDz— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 22, 2026
जो मजदूरों को मिलता था वो ठेकेदारों को दिया जाएगा
उन्होंने कहा कि नए कानून के साथ केंद्र काम और फंड के आवंटन का फैसला करेगा, जिसमें BJP-शासित सरकारों को हमेशा प्राथमिकता मिलेगी. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पहले जो मजदूरों को मिलता था, वह अब ठेकेदारों और नौकरशाही को दिया जाएगा. वे (BJP) चाहते हैं कि संपत्ति कुछ ही हाथों में हो ताकि गरीब लोग अडानी-अंबानी पर निर्भर रहें, यही उनका भारत का मॉडल है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग एक ऐसा भारत चाहते हैं जहां राजा सब कुछ तय करे.