21वीं किस्त जारी होते ही हरियाणा में बड़ा ऐलान, किसानों की बढ़ जाएगी कमाई.. पूरा प्लान तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM-KISAN योजना की 21वीं किस्त जारी की, जिससे 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये पहुंचे. हरियाणा मुख्यमंत्री सैनी ने किसानों से फार्म-टू-फोर्क मॉडल अपनाने, फसल विविधता बढ़ाने और प्राकृतिक खेती व बागवानी को बढ़ावा देने का आह्वान किया.
Haryana News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयम्बटूर से PM KISAN योजना की 21वीं किश्त जारी की. 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुंची है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों से कहा कि वे पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर फार्म-टू-फोर्क मॉडल अपनाएं और फसलों को विविध बनाने पर ध्यान दें. सैनी ने कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है और फल व सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए बागवानी फसलों को पारंपरिक फसलों का विकल्प बनाने के प्रयास कर रही है.
सैनी ने कहा कि भावांतर भरपाई योजना के तहत, जो बागवान किसानों को बाजार में कीमतों के उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए बनाई गई है, पिछले 11 वर्षों में करीब 30,000 किसानों के बैंक खातों में कुल 135 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा लगातार किसानों के कल्याण और कृषि को लाभकारी बनाने के लिए काम कर रहा है.
316 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई
दरअसल, बुधवार को हरियाणा के पलवल जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों से फार्म-टू-फोर्क मॉडल अपनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के 15.82 लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 316 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई.
हरियाणा को अभी तक मिले 7,234 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि वहीं, पलवल जिले के 74,299 किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान किसानों की 21वीं किस्त के 14.86 करोड़ रुपये जमा किए गए. उन्होंने कहा कि इस 21वीं किस्त के साथ अब तक हरियाणा के किसानों को PM-KISAN योजना के तहत कुल 7,234 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं. सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार किसानों को सशक्त बनाने और उनकी समृद्धि बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं.
प्राकृतिक खेती को लेकर क्या बोले पीएम मोदी
खास बात यह है कि प्राकृतिक खेती को केवल हरियाणा सरकार ही बढ़ावा नहीं दे रही है, बल्कि केंद्र सरकार भी इसे प्रोत्साहित कर रही है. कल ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करने के बाद पीएम मोदी ने तमिलनाडु में कहा कि प्राकृतिक खेती 21वीं सदी की जरूरत हो गई है. आने वाले समय में भारत प्राकृतिक खेती का ग्लोबल हब बनने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है और हमारा कृषि निर्यात दोगुना हो गया है. उन्होंने कहा कि खेती को आधुनिक बनाने के लिए केंद्र सरकार ने किसानों की मदद के कई नए रास्ते खोले हैं. सिर्फ KCC के माध्यम से ही किसानों को 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की सहायता दी गई है. साथ ही बायो-फर्टिलाइजर पर GST घटाने से भी किसानों को बड़ा लाभ मिला है.