देशभर के करोड़ों किसानों के लिए 19 नवंबर का दिन राहत लेकर आया है. महीनों से PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के खातों में आज 2,000 रुपये की राशि भेजी जा रही है. सरकार ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि किस्त DBT के जरिए सीधा किसानों के बैंक खातों में पहुंच रही है. इस किस्त का लाभ किसानों को रबी सीजन की तैयारी में बड़ी मदद देगा, क्योंकि इसी समय खाद, बीज और अन्य कृषि खर्च तेजी से बढ़ जाते हैं.
सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल नंबर, आधार लिंकिंग और e-KYC को समय पर अपडेट करें. ये तीनों काम न होने पर कई बार किस्त बैंक खाते तक नहीं पहुंच पाती.
क्या आपके खाते में पैसा आया?
कई किसानों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि मेरे खाते में PM किसान की किस्त आई या नहीं? अगर अभी तक SMS नहीं मिला है या बैंक नहीं जाना चाहते, तो आप घर बैठे सिर्फ मोबाइल फोन से चेक कर सकते हैं कि किस्त जमा हुई या नहीं.
सरकार ने यह भी साफ किया है कि कई बार बैंक मैसेज देरी से आता है, लेकिन पोर्टल पर डेटा तुरंत अपडेट हो जाता है. इसलिए किसान ऑनलाइन स्टेटस जरूर चेक करें.
कैसे करें ऑनलाइन पता कि आपकी किस्त आई या नहीं?
आज भी बहुत से किसान बैंक जाकर या दूसरों से पूछकर यह जानने की कोशिश करते हैं कि किस्त आई या नहीं. जबकि यह काम घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में मोबाइल फोन से किया जा सकता है.
- सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर में आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिख रहे विकल्प ‘Know Your Status’ पर क्लिक करें.
- अब नई स्क्रीन पर अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद कैप्चा भरकर ‘Get Data’ दबाएं.
कुछ ही सेकंड में आपकी स्क्रीन पर यह जानकारी दिख जाएगी कि किस्त आपके खाते में भेजी गई है या नहीं, किस तारीख को भेजी गई, बैंक ट्रांसफर सफल हुआ या नहीं, और आपका e-KYC पूरा है या नहीं. यह प्रक्रिया बिल्कुल आसान है और इसे कोई भी किसान अपने मोबाइल से कर सकता है.
मोबाइल नंबर अपडेट करना क्यों जरूरी है?
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पोर्टल पर अपडेट नहीं है तो किसानों को किस्त जारी होने का मैसेज नहीं मिलेगा. e-KYC या बैंक वेरिफिकेशन फेल होने की सूचनाएं भी SMS के जरिए आती हैं.
अगर मोबाइल नंबर गलत है या बदला हुआ नंबर अपडेट नहीं किया गया है, तो जरूरी अलर्ट किसान तक नहीं पहुंच पाते. इससे कई बार किसान किस्त रुकने का कारण भी समय पर नहीं जान पाते. इसलिए किसान पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर जरूर अपडेट रखें, ताकि सभी अपडेट समय पर मिलते रहें.
मोबाइल नंबर अपडेट करना है जरूरी
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- अगली स्क्रीन पर ‘Farmer’s Corner’ सेक्शन में ‘Update Self Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद दिए गए कैप्चा कोड को भरने के बाद ‘Search’ पर क्लिक करें.
- आपके सामने नई स्क्रीन खुलकर आएगी, जिसमें आपको अपने रजिस्ट्रेशन की सारी जानकारी खुल कर आ जाएगी.
- इसके बाद उस स्क्रीन पर अपना नया मोबाइल नंबर डालें.
- अंत में सारी जानकारी सही से भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें.
- आपका नया नंबर अपडेट हो जाएगा.
किस्त क्यों रुकती है? यह बातें जरूर देखें
कई बार किस्त न आने का कारण बहुत साधारण होता है, जैसे—
- आधार बैंक से लिंक न होना
- e-KYC पूरा न होना
- जमीन का सत्यापन लंबित होना
- गलत बैंक विवरण
- अमान्य मोबाइल नंबर
पोर्टल पर स्टेटस चेक करने पर किसान इन सभी जानकारियों को आसानी से देख सकते हैं.