किसानों के लिए खुशखबरी! गाय-बकरियां खरीदने के लोन में बढ़ोतरी, ऐसे करें आवेदन

इस योजना के तहत मिलने वाले कर्ज की सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है.

Kisan India
Noida | Published: 22 Mar, 2025 | 06:00 AM

भारतीय सरकार लगातार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है. ऐसी ही एक पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना है, जिसे किसानों की आय बढ़ाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इस योजना के तहत किसान गाय, भैंस, बकरियां, मुर्गियां आदि खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं, जिससे वे अपने पशुपालन व्यवसाय को बढ़ाकर अपनी आय को दोगुना कर सकें.

लोन की सीमा और ब्याज दरें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में पेश किए गए बजट में इस योजना के तहत मिलने वाले कर्ज की सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. इससे किसानों को अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी और वे अपने व्यवसाय को बेहतर तरीके से चला सकेंगे. किसान को 2 लाख रुपये तक का लोन 7% ब्याज दर पर मिलेगा और समय पर लोन चुकाने पर 3% प्रोत्साहन दिया जाएगा. इसके साथ ही समय से पहले भुगतान करने पर लोन की ब्याज दर 4% सालाना हो जाएगी.

योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का फायदा मछली पालन, पोल्ट्री, डेयरी से जुड़े किसानों को मिलेगा. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर किसान भी इस योजना के तहत लोन लेकर अपना पशुपालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
बैंक खाता विवरण
पासपोर्ट साइज फोटो
जमीन के दस्तावेज
आवेदन पत्र और पशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र

कैसे करें आवेदन?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा. वहां आवेदन पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक 15 दिनों के अंदर पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर देगा.

Published: 22 Mar, 2025 | 06:00 AM

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%