उड़द बिक्री पर 400 रुपये अधिक भाव मिलेगा, सरकार ने बताया 10 अक्तूबर से पहले करना होगा ये काम

Kharif Crops Purchase: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य (MSP) पर धान, सोयाबीन, मक्का और अन्य खरीफ फसलें खरीदने की व्यवस्था की है. सरकारी एजेंसियां मंडियों और खरीद केंद्रों के जरिए सीधे किसानों से उपज लेंगी.

नोएडा | Updated On: 28 Sep, 2025 | 05:39 PM

उड़द किसानों को इस बार 400 रुपये प्रति क्विंटल अधिक भाव मिलेगा. इसके लिए उन्हें 10 अक्तूबर से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. मध्य प्रदेश सरकार ने खरीफ फसलों की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है और किसानों को तुरंत रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी है. इस बार उड़द किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है.

मध्य प्रदेश में इस बार की खरीफ फसलों की सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य (MSP) पर धान, सोयाबीन, मक्का और अन्य खरीफ फसलें खरीदने की व्यवस्था की है. सरकारी एजेंसियां मंडियों और खरीद केंद्रों के जरिए सीधे किसानों से उपज लेंगी. इसके लिए किसानों को पहले पंजीकरण कराना होगा और निर्धारित तारीख पर फसल लानी होगी.

10 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन करने का मौका

राज्य सरकार का कहना है कि एमएसपी पर उपज खरीद की प्रक्रिया के लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन 27 सितंबर से शुरू कर दिए गए हैं और 10 अक्तूबर रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि है. राज्य कृषि विभाग की ओर से किसानों को सचेत किया गया है कि वे जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें.

शिवपुरी में उपज खरीद के लिए 9 रजिस्ट्रेशन केंद्र बने

मध्य प्रदेश में जिलावार रजिस्ट्रेशन केंद्र बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शिवपुरी जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जित करने के लिए 9 रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं. किसान अब स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे. किसानों को पंजीयन केंद्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की झंझट से मुक्ति मिलेगी.

कैसे और कहां कराएं रजिस्ट्रेशन

उपज बिक्री के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका

किसान इस लिंक https://mpeuparjan.mp.gov.in/euparjanmp/PPMS2025/Login.aspx पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान mpeuparjan.mp.gov.in पर विजिट करके खरीफ सीजन 2025 सेलेक्ट करने के बाद पंजीयन केंद्र पर क्लिक करके जिला, तहसील के साथ मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

फसल बिक्री के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका

किसान धान, ज्वार और बाजरा, उड़द समेत दूसरी खरीफ फसलों की एमएसपी पर बिक्री के लिए ग्राम पंजीयन कार्यालय में बने सुविधा केंद्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में बने सुविधा केंद्र पर, तहसील कार्यालयों में बने सुविधा केंद्र पर, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं की ओर से चलाए जा रहे पंजीयन केंद्र पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा किसान स्थानीय मंडी, खरीद केंद्र या कृषि विभाग के कार्यालय जाकर भी रजिस्ट्रेशन संबंधी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं.

उड़द, मूंग और बाजरा का ज्यादा भाव मिलेगा

उड़द का एमएसपी – किसानों को इस बार उनकी फसलों के लिए अधिक दाम दिया जा रहा है. उड़द खरीद के लिए किसानों को बीते साल की तुलना में 400 रुपये प्रति क्विंटल अधिक भाव मिलेगा. क्योंकि, केंद्र सरकार ने उड़द के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 7800 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है, जो पहले 400 रुपये प्रति क्विंटल था.

बाजरा का एमएसपी – बाजरा किसानों को इस बार बीते वर्ष की तुलना में उपज के लिए 150 रुपये अधिक भाव दिया जा रहा है. क्योंकि, केंद्र सरकार ने बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य को 2625 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2775 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है.

मूंग का एमएसपी – मूंग उपज के लिए भी किसानों को 86 रुपये अधिक भाव दिया जा रहा है. बीते वर्ष मूंग किसानों को 8682 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला था, जिसे बढ़ाकर इस बार 8768 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

Published: 28 Sep, 2025 | 05:45 PM

Topics: