मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहनों और छात्रों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को 3 हजार रुपये कैश मिलेगा. वहीं, मेधावी छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी की राशि दी जाएगी. इसके साथ ही किताबें, साइकिलें और कई अन्य योजनाओं की भी घोषणा की गई है. यह ऐलान आम लोगों की जिंदगी को राहत देने वाला है और त्योहारों से पहले खुशियों की सौगात लेकर आया है.
लाडली बहनों को मिलेगा 3 हजार कैश गिफ्ट
सरकार ने ऐलान किया है कि लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों को रक्षाबंधन से पहले 250 रुपये का शगुन मिलेगा. इसके बाद भाई दूज से हर महीने 15 सौ दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री का कहना है कि आगामी चुनाव तक बहनों के खातों में 3 हजार प्रतिमाह ट्रांसफर करने का लक्ष्य है. यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है.
छात्रों को मिलेगा लैपटॉप और स्कूटी
मध्य प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के मुताबिक, सरकार 4 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूटी की राशि वितरित करेगी. जिन छात्रों ने सरकारी स्कूलों से पढ़ाई की है और अच्छे अंक हासिल किए हैं, उन्हें इसका सीधा लाभ मिलेगा. इसके अलावा छात्रों को किताबें, कॉपी और साइकिलें भी दी जा रही हैं, जिससे पढ़ाई के साधन मजबूत हों और वे आगे बढ़ सकें.
किसानों से लेकर नौकरीपेशा तक को राहत
मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों को 90 फिसदी अनुदान पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं. इसके अलावा 9 साल से लंबित सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी गई है. यही नहीं, सरकार ने 2 लाख नए पदों पर भर्ती की संभावना जताई है और 1 लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है. यह युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर है.
सड़क हादसे में मदद करने वालों को 25 हजार का इनाम
राज्य सरकार ने एक नई योजना शुरू की है जिसके तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी दी जा रही है. इससे स्वास्थ्य सुविधाएं और अधिक सुलभ होंगी.