लाडली बहनें तैयार रखें बैंक खाता.. बढ़कर आएगी राशि, 1 करोड़ लाभार्थियों के लिए तारीख का ऐलान

लाडली बहना योजना के तहत इस बार की राशि में 250 रुपये बढ़ाकर देने की घोषणा की गई है. इसका फायदा राज्य की 1.27 करोड़ से अधिक लाभार्थी महिलाओं को मिलेगा.

नोएडा | Updated On: 11 Jul, 2025 | 11:19 AM

केंद्र और राज्य सरकारें किसानों, महिलाओं को वित्तीय मदद देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. किसानों को खाते में नकद राशि के रूप में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का पैसा आने वाला है. इससे पहले ही मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में राशि जारी करने की घोषणा कर दी गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि इस बार बढ़ाकर राशि बहनों के खाते में डाली जाएगी.

मध्य प्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं को वित्तीय मदद देने के लिए लाडली बहना योजना चला रही है. योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1200 रुपये नकद खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. इस बार की राशि में 250 रुपये बढ़ाकर देने की घोषणा की गई है. इसका फायदा राज्य की 1.27 करोड़ से अधिक लाभार्थी महिलाओं को मिलेगा.

लाड़ली बहनों को 12 जुलाई को मिलेगी राशि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि लाडली बहनों के खाते में 12 जुलाई को राशि भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगले माह अगस्त में रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहना योजना के तहत वर्तमान में दी जा रही मासिक आर्थिक सहायता राशि के साथ 250 रुपए की विशेष सहायता राशि भी भेजी जाएगी. यानी इस बार 1500 रुपये खाते में आएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की करीब 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

दीपावली से महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये

इससे पहले ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि वह रक्षाबंधन के मौके पर योजना की राशि बढ़ाएंगे, जिसे अब पूरा किया जा रहा है. वहीं, इस साल दीपावली से लाडली बहन योजना की राशि को 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की घोषणा भी वह कर चुके हैं. योजना की राशि बढ़ने से महिलाओं का वित्तीय संकट खत्म होगा और उन्हें आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी.

आगे राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये की जाएगी

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाडली बहनों को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर जल्द ही 3000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा. इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि जो संकल्प पत्र जारी किया गया था उसके अनुसार लाडली बहन योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 3 हजार रुपये देने की घोषणा की गई थी. उन्होंने कहा कि ये संकल्प हमारी सरकार डंके की चोट पर साल 2028 तक पूरा करके रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनने से पहले भी हम महिलाओं को 1 हजार रुपये दे रहे थे और आज महिलाओं को 1250 रुपये दिए जा रहे हैं.

Published: 11 Jul, 2025 | 11:12 AM

Topics: