मध्य प्रदेश के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने मध्य प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को एक बार में तीन महीने यानी जून, जुलाई और अगस्त का राशन 21 मई से बांट दिया जाए. 10 मई को जारी आदेश में कहा गया है कि यह फैसला मॉनसून से पहले लिया गया है, क्योंकि बारिश के दौरान राशन पहुंचाना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, कुछ लोग इसे भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि एक पीडीएस दुकानदार ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि इस तरह दो या तीन महीने का राशन एक बार में बांटने के आदेश पहले भी दिए जा चुके हैं, खास कर तब जब गोदामों में स्टॉक ज्यादा हो जाते हैं. लेकिन पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब ऐसा आदेश जारी हुआ है.
मॉनसून की वजह से जारी किया गया आदेश
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आयुक्त द्वारा राज्य के सभी कलेक्टरों को जारी आदेश में कहा गया है कि मॉनसून के दौरान संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राशन के परिवहन, भंडारण और वितरण में दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे में आने वाली इन दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)/PMGKAY के तहत पात्र परिवारों को समय पर राशन वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि, जून से अगस्त 2025 तक के लिए एक बार में राशन का आवंटन, उठाव और वितरण किया जाएगा.
एक बार में राशन वितरण शुरू किया जाए
आदेश में कहा गया है कि 21 मई 2025 से जून से अगस्त 2025 तक के लिए एक बार में राशन वितरण शुरू किया जाए. इसमें खाद्यान्न, चीनी, नमक (PMGKAY, मिड-डे मील, आंगनवाड़ी और अन्य योजनाओं के तहत) शामिल हों और पात्रता के अनुसार वितरण सुनिश्चित किया जाए. जून से अगस्त 2025 के लिए एक बार में जो राशन आवंटित किया गया है, उसे 31 मई 2025 तक संबंधित आपूर्ति केंद्रों से उठाकर उचित मूल्य दुकानों में भंडारित कर लिया जाए.